India Nepal Border: इंडो-नेपाल सीमा सील, भारतीय नागरिकों से नेपाल यात्रा स्थगित करने की अपील
नेपाल में बिगड़ते हालातों के चलते भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किशनगंज जिले से सटी सीमा चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गलगलिया ट्रांजिट प्वाइंट को सील कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। हिंसा के कारण सीमावर्ती बाजारों में नेपाली नागरिकों की आवाजाही कम हो गई है।

जागरण संवाददाता, किशनगंज। नेपाल में लगातार बिगड़ रहे हालात के कारण भारत की सीमा तक चिंता पैदा कर दी है। भारत सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। सीमा से सटे नेपाल के झापा जिले और आसपास के इलाकों में हिंसक आंदोलन और पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद हालात इतने गंभीर हो गए हैं। नेपाल की सेना अब कमान संभाल ली है। स्थानीय प्रशासन ने नेपाल के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।
गलगलिया ट्रांजिट प्वाइंट सील
नेपाल में जारी हिंसा का असर भारत के किशनगंज जिले से सटी सीमा चौकियों पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षा कारणों से गलगलिया ट्रांजिट प्वाइंट को सील कर दिया गया है। प्रशासन के निर्देश पर सभी सीमा चौकियों पर भारतीय नागरिकों का नेपाल प्रवेश अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
सीमा पर बढ़ी चौकसी
पिछले तीन दिनों से नेपाल में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। किशनगंज जिले की सीमा चौकियों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा पर गश्त तेज कर दी है और हर आवाजाही पर पैनी नज़र रखी जा रही है, ताकि नेपाल की हिंसा का असर भारतीय सीमा क्षेत्र तक न पहुंच सके। इसके लिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी
भारत सरकार ने भी नेपाल के हालात को लेकर एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करने की अपील की है। जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें घर से बाहर न निकलने, स्थानीय प्रशासन की सलाह मानने और भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
सीमावर्ती भारतीय बाजारों पर असर
नेपाल में हिंसा और सीमा सील होने का असर भारतीय इलाकों में भी साफ दिख रहा है। किशनगंज जिले के सीमावर्ती बाजारों- गलगलिया, ठाकुरगंज, कादोगांव, पौआखाली, कद्दूभिट्ठा और दिघलबैंक में नेपाली नागरिकों की आवाजाही लगभग थम गई है। इससे बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है और छोटे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
प्रशासन ने की अपील
एसएसबी और स्थानीय प्रशासन ने भारत के नागरिकों से भी अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और जब तक नेपाल में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक नेपाल यात्रा से बचें। प्रशासन का कहना है कि सीमा क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है और अतिरिक्त बलों की तैनाती से हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।