लालू को छोड़ ओवैसी का दामन थाने वाले नेता की मुश्किलें बढ़ी, अदालत से लग सकता है झटका
किशनगंज पुलिस ने अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर शिकंजा कसा है। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव न्यायालय भेजा गया है। इन पर सरकारी धन का गबन देह व्यापार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद संपत्ति जब्ती की जाएगी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई हुई थी।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। पुलिस ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष समेत तीन लोग शामिल हैं। इन लोगों की संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा गया है।
सूची में मादक पदार्थों के तस्कर, देह व्यापार के दलाल और सरकारी रुपए का गबन करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल है।
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष पर सरकारी राशि गबन समेत कई आरोप
अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची में शामिल एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप है। वर्ष 2014 में इनपर ठाकुरगंज थाना में सरकारी रुपए गबन करने का मामला दर्ज कराया गया था, जबकि इनके खिलाफ ठाकुरगंज में धोखाधड़ी, मारपीट, चोरी, दुष्कर्म के भी पांच मामले दर्ज हैं।
सूत्रों की माने तो जिलाध्यक्ष की पत्नी उस समय ठाकुरगंज प्रखंड की प्रमुख थी। इसी दौरान सरकार की विभिन्न योजना के रुपए का बाबुओं के साथ गबन करने का आरोप लगा था। जिसमें आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित है।
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष पहले राजद में थे, लेकिन राजद से इस्तीफा देकर हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर एआईएमआईएम में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था।
देह व्यापार के दो दलालों पर भी होगी कार्रवाई
देह व्यापार के धंधे में लिप्त शहर के खगड़ा निवासी मु. कुर्बान व बहादुरगंज प्रेमनगर में देह व्यापार के धंधा कराने में शामिल रहे विशनपुर के दलाल चांद हुसैन उर्फ चांद बिशनपुर निवासी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चांद पर महिला थाना के अलावा बहादुरगंज थाना में अनैतिक देह व्यापार व मानव तस्करी को लेकर तीन मामले दर्ज हैं, जबकि मारपीट का भी एक मामला दर्ज है।
वहीं, कुर्बान पर महिला थाना में अनैतिक देह व्यापार व बहादुरगंज थाना में षड्यंत्र का मामला दर्ज है। सूत्रों की माने तो दोनों ने प्रेमनगर में देह व्यापार के धंधे से अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पूर्व में दो मादक पदार्थ के तस्कर सुभान आलम उर्फ आर्यन कौआभीठा, कुर्लीकोट व रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध अंसारी खगड़ा माछमारा के खिलाफ संपत्ति जब्त करने को लेकर लेकर कार्रवाई शुरू की थी।
गबन एवं अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति अर्जित करने वाले तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय को चल-अचल संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है। न्यायालय से आदेश मिलने पर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। - सागर कुमार, एसपी, किशनगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।