Bihar Politics: राजद में शामिल होंगे NDA के दिग्गज नेता, तेजस्वी यादव के साथ पक्की कर ली 'डील'
सीमांचल की राजनीति में बदलाव आने वाला है। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम राजद में शामिल होंगे जिसके लिए तेजस्वी यादव 28 जुलाई को कोचाधामन आएंगे। मुजाहिद आलम पहले जेडीयू में थे और उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं। वक्फ संशोधन कानून के कारण उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। तेजस्वी यादव और मुजाहिद आलम की मुलाकात से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। सीमांचल की राजनीति में अब परिवर्तन आना तय है। अब सीमांचल के कद्दावर नेता, दो बार के विधायक एवं बीते लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से एनडीए प्रत्याशी रहे मास्टर मुजाहिद आलम राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामेंगे।
इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 28 जुलाई को सीमांचल के कोचाधामन आएंगे और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पूर्व विधायक मुजाहिद आलम व अन्य कार्यकर्ता। जागरण
वहीं, मुजाहिद आलम विगत पंद्रह सालों से जेडीयू में रहे। उन्होंने दर्जनों बड़े काम अपने विधायक कार्यकाल एवं विधायक कार्यकाल समाप्ति के बाद भी सरकार से मिलकर किए हैं।
इनमें मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी की स्थापना, किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आईटीआई की स्थापना है। साथ ही जिले की सबसे बड़ी सड़क डीबी 50 रोड, असुरा बांध, निसंदरा पुल आदि भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून में जेडीयू के समर्थन से नाराज होकर मास्टर मुजाहिद आलम ने पंद्रह साल पुराना रिश्ता तोड़ते हुए जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की पटना में शिष्टाचार मुलाकात न सीमांचल की राजनीति में खलबली मचा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।