Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया-गलगलिया रेलखंड का 15 सितंबर को PM Modi करेंगे उद्घाटन, सीमांचल को मिलेगा सीधा लाभ

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:59 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को गलगलिया-ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड का उद्घाटन करेंगे जिससे सीमांचल क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। इस नई रेल लाइन से कटिहार-सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू होगा जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही अन्य पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी जिससे सीमांचल क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    अररिया-गलगलिया रेलखंड का 15 को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

    संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। सीमांचल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 110 किलोमीटर लंबे गलगलिया-ठाकुरगंज-अररिया नए रेलखंड का उद्घाटन करेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस नवनिर्मित रेलखंड से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने की ट्रेन परिचालन की घोषणा

    नवनिर्मित लाइन से रेलवे बोर्ड पहली ट्रेन के संचालन की घोषणा भी हो चुकी है। 15701 / कटिहार–सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन का टाइम टेबल तय किया गया है। यह ट्रेन सुबह 5 बजे कटिहार से चलेगी और पूर्णिया, कसबा, जलालगढ़, अररिया कोर्ट, रहमतपुर, बांसबाड़ी हॉल्ट, खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदा हॉल्ट, कलियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसिया हॉल्ट, पौआखाली, कादोगांव हॉल्ट, भोगडाबर हॉल्ट, ठाकुरगंज, गलगलिया, नक्सलबाड़ी और बागडोगरा होते हुए सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी।

    वापसी में 15702 / सिलीगुड़ी-कटिहार ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से चलेगी और शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी। इससे पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा इस रेलखंड में तीन ट्रेनों के परिचालन का जारी किया था टाइम टेबल। जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 9 नवंबर 2025 तक 07 ट्रिप सीमांचल-मिथिलांचल होकर चलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल होते हुए नरकटियागंज पहुंचेगी।

    05737 नरकटियागंज-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन वापसी की यह सेवा 29 सितंबर से 10 नवंबर 2025 तक 07 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज से चलकर रक्सौल, सीतामढ़ी, झंझारपुर, फारबिसगंज, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।

    05740 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 03 नवंबर तक 08 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय होते हुए पटना पहुंचेगी।

    पटना-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के वापसी की सेवा 20 सितंबर से 03 नवंबर 2025 तक 08 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन पटना से चलकर बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी। 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 02 नवंबर तक कुल 06 ट्रिप चलेगी।

    यह ट्रेन ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, अयोध्या धाम, गोमतीनगर पहुंचेगी।

    05741 गोमतीनगर-यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन के वापसी की यह सेवा 29 सितंबर से 03 नवंबर 2025 तक 06 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन गोमतीनगर से चलकर अयोध्या धाम, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी।

    सीमांचल को मिलेगा सीधा लाभ

    इस नई लाइन से सीमांचल में रेल यातायात सगुम होगा। किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पादों को बड़े बाज़ारों तक पहुँचाने में आसानी होगी। छात्रों और नौकरीपेशा युवाओं को यात्रा के नए विकल्प मिलेंगे। सीमांचल से बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत के बीच आवागमन सरल और किफायती होगा।

    पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह रेलखंड सीमांचल की तकदीर बदलने वाला है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस लाइन की मांग कर रहे थे, और अब यह सपना साकार होने जा रहा है।