Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू को महागठबंधन के गढ़ में लगा बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने दिया राजद से इस्तीफा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:43 PM (IST)

    किशनगंज में राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मो. कमरूल होदा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को त्याग पत्र भेजा और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने की बात कही। होदा ने फिलहाल किसी अन्य दल में जाने की योजना से इनकार किया है। उनके इस्तीफे से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

    Hero Image
    लालू को महागठबंधन के गढ़ में लगा बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने दिया राजद से इस्तीफा

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मो. कमरूल होदा ने जिलाध्यक्ष के पद व पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने कहा कि निजी कारणों से पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा है कि सभी प्रकार की जिम्मेवारी से अपने आप को मुक्त करता हूं। उन्होंने पार्टी के नेता द्वारा दिए गए सम्मान के लिए भी आभार जताया है। उन्होंने फोन पर बताया कि निजी कारणों से इस्तीफा दिए हैं। फिलहाल दूसरी पार्टी या दल में जाने की कोई योजना नहीं है।

    हालांकि, विधानसभा का चुनाव नजदीक है। अचानक पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर कई चर्चाएं हो रही है, जबकि जिले में फिलहाल महाठबंधन की स्थिति मजबूत है। सांसद समेत चारों विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन का कब्जा है।

    राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए इजहार असफी

    दूसरी ओर, कोचाधामन के राजद विधायक हाजी इजहार असफी को राजद ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। विधायक हाजी इजहार असफी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने पर लोगों ने बधाई दी है।

    विधायक ने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका मैं इमानदारी से निर्वहन कर पार्टी हित में बेहतर से बेहतर कार्य करूंगा।

    मनोनयन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमीज रजा सोनू,राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद,अमर पासवान,फिरोज आलम, प्रवेजआलम, सायम प्रवेज, शाहनवाज हैदर, सद्दाम हुसैन समेत राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

    दानिश को राजद का राष्ट्रीय सचिव बनाने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

    वहीं, राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के लाइन मोहल्ला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।

    दानिश इकबाल का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अबू फरहान ने कहा कि किशनगंज जिले के एक कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान मिलना गर्व की बात है।

    इस दौरान किशनगंज विधानसभा सीट से दानिश इकबाल को उम्मीदवार भी बनाए जाने की मांग पार्टी नेताओं से की गई, जबकि राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो शीर्ष नेतृत्व के उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

    सम्मान समारोह में जिला प्रधान महासचिव रेहान अहमद, महबूब खान, आमिर अली, शम्स इलियास, जमेरूल, इंद्रजीत अजमानी, मोहम्मद इम्तियाज अस्फी, शाहबाज आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner