नीतीश का झंडा उठाने वाले पूर्व विधायक ने थामा लालू का लालेटन, इन सीटों पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
किशनगंज के कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम जिन्होंने वक्फ कानून संशोधन का विरोध किया था राजद में शामिल हो गए हैं। सुंदरबाड़ी में आयोजित समारोह में उन्होंने राजद की सदस्यता ली। उन्हें अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाला नेता माना जाता है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार उनके इस कदम से बहादुरगंज ठाकुरगंज और किशनगंज विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन को लाभ मिल सकता है।

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। वक्फ कानून के संशोधन के खिलाफ मुखर होने वाले और 15 वर्षों तक जदयू का झंडा थामने वाले कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के राजद में शामिल होने से महागठबंधन इलाके में मजबूत होगा।
सुंदरबाड़ी में आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष के समक्ष मास्टर मुजाहिद आलम के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी ने राजद का दामन थाम लिया।
पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम अल्पसंख्यकों की आवाज लगातार बुलंद करने वाले नेता माने जाते हैं। एनडीए में रहते हुए भी कभी-कभार केंद्र की सरकार के खिलाफ बोलने से परहेज नहीं करते थे। उनके पाला बदलने के बाद इलाके में कई चर्चा हो रही है।
लोगों की माने तो एनडीए में रहने के कारण अल्पसंख्यक समाज का उनको बहुत अधिक वोट नहीं मिल पाता था, परंतु राजद में शामिल होने के बाद यह समीकरण बदल सकता है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो बहादुरगंज, ठाकुरगंज व किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी को मास्टर मुजाहिद आलम के राजद में आने से काफी लाभ मिल सकता है।
'राजद लोगों में प्यार बांटती है, भाजपा करती है नफरत की खेती'
प्रखंड के किसान कॉलेज सुंदर बाड़ी में राजद द्वारा आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश फूंक दिया। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों को कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो सीमांचल के बदहाली को दूर किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि राजद लोगों में प्यार बांटती है। भाजपा की तरह नफरत की खेती नहीं करती है। पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम सामाजिक न्याय चाहने वाले लोगों की जमात में शामिल हुए हैं। राजद में उनका स्वागत है।
उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया था। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। समारोह में राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा समेत कई नेताओं ने लालू यादव और तेजस्वी यादव का गुणगान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।