Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishanganj News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, तीन महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:32 AM (IST)

    किशनगंज के बुआलदाह पंचायत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। सोनी कुमारी ने तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था और ससुराल में रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनी जीविका में कार्यरत थी जहाँ उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया गया।

    Hero Image
    तीन माह पहले हुए प्रेम विवाह के बाद संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)। बुआलदाह पंचायत के टूपामारी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, सोनी कुमारी, जो कमलपुर पंचायत के स्वर्गीय बिमल कुमार सिंहा की पुत्री हैं, ने तीन माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। उनका विवाह बुआलदाह पंचायत के अमन कुमार सिन्हा से हुआ था।

    विवाह के बाद सोनी अपने ससुराल में रह रही थी। रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को किशनगंज सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

    मृतका की मां के आवेदन पर कोचाधामन थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। दूसरी ओर, सोनी की मौत पर जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कमलपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया।

    सोनी कुमारी सीएम पद पर कार्यरत थीं और उनके कार्यों की सराहना की गई। जीविका परिवार से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।