Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर में दो गार्ड की हत्या करके बैंक लूटने के मामले में 9 अपराधी गिरफ्तार, 3 बाइक, एक कार समेत हथि‍यार बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 03:38 PM (IST)

    Sonpur PNB Loot Case Busted बिहार के सोनपुर में गार्ड की हत्या करके बैंक लूट कांड का लखीसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा मुंगेर बेगूसराय सहित कई जिले से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्‍य तीन अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    सोनपुर में दो गार्ड की हत्या करके बैंक लूट मामले में लखीसराय पुलिस ने 6 अपराधि‍यों को किया गिरफ्तार

    लखीसराय, जागरण टीम: बिहार के सोनपुर में गार्ड की हत्या करके बैंक लूट कांड का लखीसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    पुलिस ने हरियाणा, मुंगेर, बेगूसराय, सहित कई जिले से अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो उक्त घटना में शामिल हैं।

    इन अपराधि‍यों ही कुछ दिन पहले लखीसराय के गढ़ी विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया था।

    इसके बाद सारण के सोनपुर में पीएनबी बैंक में दो गार्ड की हत्या कर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल अंतरजिला गिरोह के छह अपराधि‍यों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य अपराधि‍यों को सारण पुलिस ने पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त  तीन बाइक, एक कार, तीन पिस्‍टल, चार मैग्‍जीन, 25 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद कि‍ए हैं।

    लूटकांड और हत्‍या में शामिल गि‍रफ्तार अपराधी 

    1. सुजीत कुमार पिता नवल यादव निवासी हेरुदियारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर

    2. कुंदन कुमार पिता दिनेश यादव हेरुदियारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर

    3. व्‍यास कुमार पिता कैलाश यादव कटरिया थाना मुसिल जिला मुंगेर

    4. गौरव कुमार पिता उपेंद्र यादव निवासी कुरहा थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय

    5. राज उर्फ नुनु पिता बंधु यादव निवासी कुरहा थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय

    6. प्रद्युम्न कुमार पिता नरेश यादव निवासी थाना सालिमपुर जिला पटना

    7. अनिश झा उर्फ रॉकी उर्फ बंटी पिता ओम प्रकाश झा निवासी, अरेर थाना अरेर जिला मधुबनी

    8. मो. जिशान पिता मो. सालिम निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय 

    9. मो. मुमताज पिता मो. दाउद निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय