Alamnagar Vidhan Sabha Chunav Result: आलमनगर सीट से JDU के नरेंद्र नारायण की हुई जीत, VIP को मिली करारी हार
Alamnagar Election Result: आलमनगर विधानसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है, जहां रिकॉर्ड 69.82% वोटिंग हुई। इस सीट से JDU के नरेंद्र नारायण यादव औ ...और पढ़ें

आलमनगर विधान सभा से नरेन्द्र नारायण यादव की जीत।
डिजिटल डेस्क, आलमनगर (मधेपुरा)। Alamnagar vidhan sabha Chunav Result 2025: बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान हुआ। पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को संपन्न हुई। पहले चरण में 121 सीटों पर 64.69% मतदान हुआ।
वहीं, दूसरे चरण में करीब 68.52% रिकॉर्ड मतदान हुआ। आलमनगर विधान सभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ। वहीं, इस सीट पर रिकॉर्ड 69.82% वोटिंग हुई। जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव को 55465 वोटों से जीत मिली है।
Alamnagar Chunav Result-
आलमनगर विधानसभा सीट पर फाइल राउंड की मतगणना पूरी हो गई, जिसमें जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव को 55465 वोटों से जीत मिली है। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार और तीसरे स्थान पर जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन हैं। इसके अलावा, परिणामों में नरेन्द्र नारायण को 138401 वोट, नबीन कुमार को 82936 वोट और रूबी कुमारी को 4695 वोट मिले हैं। सुबोध कुमार सुमन को 8934 वोट मिले हैं।
पहले राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4274 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 896 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 234 वोट
दूसरे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4440 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 1867 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 155 वोट
तीसरे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4243 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 1036 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 167 वोट
चौथे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4465 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 2287 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 189 वोट
पांचवें राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 3455 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 3153 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 115 वोट
छठे राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 5298 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 2921 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 124 वोट
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4412 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 3314 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 95 वोट
आठवें राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 3941 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 2819 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 84 वोट
नौवें राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4292 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 2877 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 154 वोट
10वें राउंड की मतगणना
- जेडीयू प्रत्याशी नरेन्द्र नारायण यादव- 4714 वोट
- वीआईपी प्रत्याशी नबीन कुमार- 3439 वोट
- जन सुराज पार्टी प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन- 167 वोट
आलमनगर विधान सभा सीट से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस सीट से JDU ने नरेन्द्र नारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, वीआईपी से नवीन कुमार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से जन सुराज पार्टी ने सुबोध कुमार सुमन को टिकट दिया है। चुनाव रिजल्ट के साथ ही इन नेताओं के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा।
आलमनगर विधान सभा सीट का इतिहास
आलमनगर विधान सभा पर 1952 में पहले चुनाव में यहां एसपी के तनुक लाल विजयी रहे थे। नरेंद्र नारायण यादव इस सीट से लगातार छह बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। वे एक बार जनता दल के टिकट पर जबकि पांच बार जदयू के टिकट पर विधायक बने।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।