Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘PM को अपशब्द कहने वाले की जुबान काट लेनी चाहिए', मंत्री नीरज बबलू बोले- राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हो

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    सिंहेश्वर में भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को वोटर बहकाओ यात्रा बताया। उन्होंने विपक्ष पर वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री के अपमान की निंदा की। उन्होंने दावा किया कि एनडीए फिर से सरकार बनाएगी और 225 सीटें जीतेगी। उन्होंने विपक्ष को कांग्रेस और राजद के शासनकाल की याद दिलाई जब बूथ लूटे जाते थे।

    Hero Image
    नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष पर साधा निशाना। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा)। सिंहेश्वर में भाजपा नेता सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने संवाददाताओं से बात करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का वोटर अधिकार यात्रा नहीं वोटर बहकाओ यात्रा है।

    विपक्षी दलों पर सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि आप घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं। अब तक एक भी सही मतदाता का नाम काटने की शिकायत नहीं मिली है। फिर विपक्ष चाहता है वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक का नाम रहे। कितने भी नाक रगड़ ले विपक्ष लेकिन यह कदापि नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, विपक्ष इतनी हताशा में है कि देश के प्रधानमंत्री की मां की गाली देने जैसा ओछी हरकत करने लगा है। प्रधानमंत्री किसी एक का नहीं पूरे देश का होता है।

    राष्ट्रदोह के तहत हो कार्रवाई

    प्रधानमंत्री का अपमान करने वालों की जबान काट लेनी चाहिए। ताकि जीवन में किसी को गाली देने के लायक नहीं रहे। उस पर राष्ट्रद्रोह कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरों के लिए भी सबक हो।

    मंत्री ने कहा कि कोई कितना भी यात्रा करले, जनता सब देख रही है। एक भी फर्जी वोटर नहीं रहेगा। एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

    ये लोग चाहते हैं कि जैसे कांग्रेस के राज में बक्सा बदल लिया जाता था, राजद के राज में बूथ लूट लिया जाता था, वही फिर से हो। अब न बक्सा बदल पा रहा है और न बूथ लूट पा रहा है। विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और इस बार 225 सीट जीत कर हमलोग सरकार बना रहे हैं।