Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधेपुरा में बुआ के घर से लड़की का अपहरण, हथियार का भय दिखाकर बाइक से ले गए 4 बदमाश

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 03:10 PM (IST)

    मधेपुरा के बिहारीगंज में एक पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी का उसकी बुआ के घर से अपहरण कर लिया गया। शिकायत के अनुसार, बादल कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ हथियार दिखाकर लड़की को अगवा कर लिया। परिजनों ने बादल के परिवार पर भी घटना में शामिल होने का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा)। बुआ के यहां गई बालिका को हथियार का भय दिखाकर अपहरण करने का आरोप बालिका के पिता ने लगाया है।

    इस संदर्भ में बिहारीगंज थाना में आवेदन दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। आवेदन में आरोप है कि शनिवार को बिहारीगंज थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव में अपनी बुआ के यहां बालिका रह रही थी।

    शनिवार को दिन के लगभग दो बजे मोहनपुर पंचायत के गंगौरा निवासी विजय मेहता का पुत्र बादल कुमार अज्ञात चार बदमाशों के साथ दो बाइक से शेखपुरा पहुंचकर हथियार का भय दिखाकर जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर जब बादल कुमार के घर पता लगाने गए, तो पिता विजय मेहता, भाई धीरज कुमार मेहता एवं माता सुलोचना देवी गंभीर विवाद करने लगे। अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली।

    इससे घटना में पारिवारिक सदस्यों का भी शामिल रहने की आशंका है। आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि बादल नशे का आदी हैं, जो आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है।‌

    सभी स्वजन काफी डरे-सहमे हैं कि वे मेरी 17 वर्षीय पुत्री के साथ किसी बड़ी घटना घटित न कर दें। इसलिए पुलिस - प्रशासन से न्याय की गुहार लगाए हैं। इस संदर्भ में एसआई अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है।