Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Babu और Sonalika Tractor के बाद टोपी नाम से कुत्ते के आवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन, मधुबनी के बाबूबरही का मामला

    बाबूबरही आरटीपीएस कार्यालय में कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ जिसकी तिथि 3 अगस्त 2025 है। आवेदन में आवेदक का नाम टोपी और पिता का नाम पिल्ला दर्शाया गया है। साथ ही एक आधार कार्ड भी संलग्न है जिसमें कुत्ते का फोटो है। सीओ लीलावती कुमारी ने आवेदन को अस्वीकृत करते हुए फर्जी आवेदन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

    By Madan Lal Karna Edited By: Ajit kumar Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्राप्त आवेदन। सौ. विभाग

    संवाद सहयोगी, बाबूबरही (मधुबनी)। पटना के मसौढ़ी में डाग बाबू के नाम पर आवास प्रमाणपत्र जारी होने के बाद मधुबनी जिले में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां के बाबूबरही आरटीपीएस कार्यालय में एक कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। इससे पहले पूर्वी चंपारण में सोनालिका ट्रैक्टर नाम से आवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबूबरही आरटीपीएस कार्यालय में मिले आवेदन की तिथि तीन अगस्त, 2025 है। आइटी सहायक कमलेश कुमार ने इस आवेदन की सूचना सीओ को दी। सीओ लीलावती कुमारी ने आवेदन को अस्वीकृत करते हुए फर्जी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाबूबरही थाने में आवेदन दिया है।

    प्राप्त आवेदन में आवेदक का नाम टोपी, लिंग-पुरुष, पिता का नाम पिल्ला, ग्राम व पोस्ट पचरुखी, प्रखंड बाबूबरही, जिला मधुबनी लिखा है। मोबाइल नंबर भी दिया गया है। सपोर्ट में जो आधार कार्ड लगाया गया है, उसमें आवेदक का नाम टोमी सिंह, पिता शेरू सिंह, जन्मतिथि 26 नवंबर, 2009 तथा कार्ड संख्या 548550008000 दर्ज है। इस पर कुत्ते की तस्वीर लगी है।

    सीओ ने कहा कि नियम के विरुद्ध घोषणा तथा फर्जी आधार देकर आवेदन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को थाने में आवेदन दिया गया है।