Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में बेरोजगारी का आलम! घर बैठे काम का लालच देकर लाखों की ठगी

    मधुबनी में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर से ऑनलाइन काम करने का लालच देकर चार लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित प्रकाश कुमार राय ने टेलीग्राम पर मिले प्रस्ताव के बाद अपराधियों के जाल में फंसकर यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे गंवाए। साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जाँच कर रही है।

    By Pradeep Mandal Edited By: Rajesh KumarUpdated: Wed, 30 Jul 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन काम करने का लालच देकर चार लाख रुपये की ठगी की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। साइबर अपराधियों ने घर से ऑनलाइन काम करने का लालच देकर चार लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में बाबूबरही थाना क्षेत्र के दुदही निवासी ललित कुमार राय के पुत्र प्रकाश कुमार राय ने जिले के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेख किया है कि जनवरी माह में प्रकाश कुमार राय को टेलीग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया गया था। वे साइबर अपराधियों के इस जाल में फंस गए। शुरुआत में साइबर अपराधियों ने कुछ पैसे लेकर वापस कर दिए। जिससे प्रकाश कुमार राय को अज्ञात व्यक्ति पर विश्वास हो गया कि काम सही है और वे उसके बताए अनुसार काम करने लगे।

    लगातार टास्क, फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट आदि के बहाने साइबर अपराधियों ने धीरे-धीरे प्रकाश कुमार राय से चार लाख रुपये ले लिए। उक्त सभी रकम का भुगतान यूपीआई वॉलेट और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया गया। लेकिन इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने न तो पैसे वापस किए और न ही ऑनलाइन संपर्क में आया।

    इसके बाद प्रकाश को साइबर अपराधियों द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ तो वे साइबर थाना पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।