Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान डा. लाल पैथ लैब्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 10:50 PM (IST)

    मधुबनी । दैनिक जागरण शॉपिग कार्निवाल के तहत जिले के चुनिदा प्रतिष्ठानों पर लोगों के लाभ उपहार योजना चलाई जा रही है।

    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान डा. लाल पैथ लैब्स

    मधुबनी । दैनिक जागरण शॉपिग कार्निवाल के तहत जिले के चुनिदा प्रतिष्ठानों पर लोगों के लाभ उपहार योजना चलाई जा रही है। देश का प्रसिद्ध पैथोलॉजी लैब डॉ. लाल पैथ लैब्स का झंझारपुर में शुभारंभ होना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नई सोच एवं सकारात्मक प्रयास के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा को नया आयाम तक पहुंचाने के लिए डॉ. एसएन प्रसाद एवं डॉ. ज्योति ²ढ़ संकल्पित है। इनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा में झंझारपुर में डॉ. लाल पैथ लैब की शुरुआत की गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग जांच संबंधी लाभ उठा सकेंगे। डायाग्नोस्टिक सेंटर तक आने में असमर्थ लोगों के घर से सैंपल कलेक्शन की सुविधा दी जा रही है। डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं वाले चिकित्सा केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां दन्त एवं मुंह संबंधी रोगों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाता है। यहां धर्मशिला कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली में योगदान दे रहे डॉ. एसएन प्रसाद का सेवा लोगों को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    मिथिलांगन प्राइम में फ्लैट की बुकिग पर आकर्षक उपहार :

    शहर से सटे जगतपुर स्थित मिथिलांगन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिथिलांगन प्राइम में फ्लैट की बुकिग कराने पर आकर्षक ऑफर दी जा रही है। इसके डायरेक्टर ने बताया कि छठ पूजा तक फ्लैट की बुकिग पर एसी, टीवी उपहार दिया जा रहा है। मिथिलांगन प्राइम का निर्माण के साथ ही फ्लैट बुकिग में काफी तेजी आई है।मिथिलांगन प्राइम में 40 से लेकर 60 लाख तक में अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्लैट दिए जा रहे है। दो एवं तीन बीएचके फ्लैट में प्लस स्टडी, पावर वैक-अप व्यवस्था, पार्किंग, सीसीटीवी, लिफ्ट, सुरक्षा व्यवस्था तथा 24 घंटे बिजली की सुविधा होगी। फ्लैट की बुकिग के लिए मोबाइल नंबर 9905901001 तथा दूरभाष नंबर 06276296409 पर संपर्क किया जा सकता है।

    -------------

    रामा कृष्णा बेकरी एंड कन्फेशनरी में इनामी कूपन :

    शहर के शंकर चौक स्थित रामा कृष्णा बेकरी एंड कन्फेक्शनरी में केक, पनीर पफ्फ, वेज पफ्फ, पनीर टीक्का पफ्फ, चीज पफ्फ, रोस्टेड समोसा, कुकिज, बराउनी, एप्पल पाइ, आटा ब्रेड, मल्टी ग्रेड ब्रेड, बर्गर, पीजा, ग्रीन सैंडविच, पनीर कुलचा, उत्तपम, मोमो, चाउमीन, दबेली, पीटा ब्रेड, ब्रेड सटीक, चाकलेट टास, ड्राई केक, मुफीन्स, स्वीट्स, डोसा, इडली, बरा सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की खरीदारी पर इनामी कूपन का लाभ दिया जा रहा है। संचालक रमन कुमार जायसवाल ने बताया कि उनके प्रतिष्ठा पर शुद्ध शाकाहारी ब्राउन फॉरेस्ट, जर्मन फॉरेस्ट, गानिर्रस केक, फाउंटेन केक, रेड वेलवेट केक, किटकेट जेम्स केक के साथ-साथ बेहतरीन क्वालिटी की मिठाई उपलब्ध है। सभी तरह के अवसरों पर नाश्ता पैकेट तथा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जा रही है।

    -----------------

    अंर्चाजलि टाउन मॉल पाइए निश्चित उपहार :

    राजनगर रोड हरिनगर में अंर्चाजलि टाउन मॉल के निदेशक शशिकांत झा ने बताया कि मॉल में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स मल्टी ब्रांडेड टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, मोबाइल, पंखा, एसी, कूलर का सभी रेंज उपलब्ध है। दस हजार तक की खरीदारी पर निश्चित उपहार दी जा रही है।