Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:50 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मधुबनी विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने भूमि अर्जन में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण और मिथिला हाट के विस्तार पर भी चर्चा हुई। सरकार ने कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें कमला नदी को जोड़ने रिंग रोड बनाने और हवाई अड्डे का विस्तार करने की योजनाएं शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। 'प्रगति यात्रा' के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी। राज्य सरकार के द्वारा उन सभी घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में धरातल पर उतारने के लिए स्वीकृति मिलने के उपरांत योजनाओं के कार्य प्रगति से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करने का निर्देश दिया, ताकि समय पर उन योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
उन्होंने डीसीएलआर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्रतिदिन भूमि अर्जन के कार्य की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को शहर में अंतर राज्य बस स्टैंड के कार्य के लिए शीघ्र एजेंसी चयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिथिला हाट के विस्तारीकरण के कार्य की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सदर डीसीएलआर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि बीते 12 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के विकास को लेकर 9 घोषणाएं की थी। जिसकी स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा दे दी गई है ।
इन योजनाओं को मिली स्वीकृति:
कमला नदी से मरने कमला- पुरानी कमला- जीवछ नदी की इन्टर लिंकिंग:
426.01 करोड़ की लागत से कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला - जीवछ नदी की इंटर लिंकिंग का कार्य किया जाएगा जिस जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वर स्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का विस्तारीकरण:
266.5339 करोड़ रुपए की लागत से पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वर स्थान उप शाखा नहर तथा 481.60 करोड रुपए की लागत से उग्रनाथ नहर शाखा का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण किया जाएगा।
7.78 करोड़ से मिथिला हाट का विस्तारीकरण:
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7.78 करोड रुपए की लागत से मिथिला हाट का और विस्तारीकरण किया जाएगा। विस्तारीकरण के माध्यम से मनोरंजन पार्क का निर्माण किया जाएगा जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार होगा। पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा तथा पार्क की सुविधा के विस्तार का लाभ पर्यटकों को मिल सकेगा।
14.53 करोड़ की राशि से अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण:
14.53 करोड रुपए की लागत से रामपट्टी में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। बस अड्डे का निर्माण हो जाने से शहर में जाम जनित समस्या एवं प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।
जयनगर शहीद चौक के निकट आरओबी का निर्माण:
जयनगर शहीद चौक के पास 178 करोड रुपए की राशि से आरओबी का निर्माण किया जाएगा। जिससे जयनगर बाजार जाने वाले लोगों के द्वारा तय की जा रही अतिरिक्त दूरी, समय एवं ऊर्जा की बचत होगी।
शहर के लिए रिंग रोड:
293.95 करोड रुपए की लागत से मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा तथा इसे पंडौल व्यापार से जोड़ा जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र का विकास:
132.78 करोड रुपए की लागत से एनएच 27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गांव के निकट लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
फुलहर का पर्यटकीय विस्तार:
31.13 करोड रुपए की लागत से मां सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल हरलाखी प्रखंड के फुलहर स्थान का विकास किया जाएगा।
मधुबनी हवाई अड्डे से छोटे विमानों के लिए उड़ान योजना:
मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमान के लिए उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन से पत्राचार किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रक्रियाधीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।