Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Gen-Z Movement: कल तक के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू, सेना ने पत्र जारी कर लोगों को दिया संदेश

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:42 AM (IST)

    Nepal Gen Z Movement नेपाल में युवाओं का आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तख्ता पलट के बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। इसको देखते हुए नेपाल सेना ने पूरे देश मे कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही शांति बनाए रखने की अपील है। क्षति को बंद करने को कहा है।

    Hero Image
    नेपाली सेना की की ओर से जारी पत्र और आगजनी की घटना। जागरण

     जागरण संवाददाता, मधुबनी। Nepal Gen Z Movement: नेपाल की सेना सेना ने आंदोलन में हुई सार्वजनिक क्षतियों पर खेद जताते हुए कल तक के लिए पूरे देश मे कर्फ्यू लागू कर दिया है। साथ ही नेपाल के आम अवाम से शांति व्यस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील के साथ अफवाहों से बचने की बात कही गई है। सेना के अनुसार आंदोलन के नाम पर लूटपाट, बलात्कार के प्रयास जैसी घटनाओं को लेकर आपातकाल को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार सिरहा जिला में कर्फ्यू लागू होने की घोषणा के बाद पुलिस लोगों को अपने घरों में रहने के लिए माइक से घोषणा कर रही है। जयनगर से सटे माड़र बार्डर होते हुए सिरहा तक जगह जगह मुख्य सड़क पर पेड़ रख कर सड़क जाम किया गया है। वर्षा होने के कारण प्रदर्शनकारी सड़क पर अब तक नहीं आए हैं। सभी स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

    हरलाखी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद माहौल थोड़ा शांत हो गया है। जनकपुरधाम में बुधवार की सुबह से सामान्य स्थिति बनी हुई है। सेना के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार गठन होने तक सेना के हाथों में ही नेपाल की कमान रहेगी। जनकपुरधाम के चप्पे चप्पे में सेना के जवान मार्च कर रहे हैं।

    वहीं दूसरी ओर से नेपाल से सटे भारतीय सीमा में भी सावधानी बरती जा रही है। मधुबनी के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 20 सितंबर तक जटही बार्डर से भारी व अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस कारण निर्माण कार्य जारी रहना कहा गया है। इस रूट से आवागमन करने वाले वाहनों को भिट्ठामोर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।