Nepal Social Media Ban: नेपाल सरकार के खिलाफ जनकपुर बंद, युवाओं में आक्रोश; अब तक 24 की मौत
नेपाल के सिरहा जिले में छात्र संघ आज नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शनकारियों में प्रधानमंत्री केपी ओली के प्रति नाराजगी है और सोशल मीडिया पर उनके देश छोड़ने का अभियान चल रहा है। जनकपुरधाम में भी 24 लोगों की मौत को लेकर युवाओं में आक्रोश है। काठमांडू पोखरा जैसे शहरों में कर्फ्यू लगा है। जनकपुर बाजार बंद है और सेना तैनात है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। नेपाल के सिरहा जिले के मुख्यालय हेम नारायण चौक पर आज छात्र संघ द्वारा नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 11 बजे होने वाले प्रदर्शन से पहले सोमवार को मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा भी होगी।
आक्रोशित लोगों में प्रधानमंत्री केपी ओली के प्रति गहरी नाजरगी है। नेपाल में सोशल मीडिया पर उनके देश छोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। जनकपुरधाम में भी लोगों में आक्रोश है। खासकर युवाओं में अब तक 24 लोगों की मौत को लेकर बेहद आक्रोश है।
काठमांडू, पोखरा, बूटवाल आदि शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है। जनकपुर बाजार बंद है। जुलूस के साथ लोगों द्वारा बंद कराया जा रहा है। सेना की भी तैनाती हुई है।
जनकपुर के विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि आज जनकपुरधाम पूरी तरह से बंद किया गया है। इसमें कोई राजनीतिक दल नहीं है। केवल छात्र शामिल हैं। यातायात पूरी तरह से बंद है। मुद्दा प्रधानमंत्री का चुनाव सीधे हो, भ्रष्टाचार मुक्त नेपाल हो, सोमवार के आंदोलन में सरकार के दमनकारी नीति के विरोध में छात्र सड़क पर उतर गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।