Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: पहले फेज का काम पूरा, नए लुक में दिखेगा मुंंगेर-जमालपुर स्टेशन; मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:47 PM (IST)

    पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने जमालपुर और मुंगेर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं और सफाई पर जोर दिया लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई। जमालपुर में फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू होगा और ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना है। मुंगेर स्टेशन पर झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया गया।

    Hero Image
    पहले फेज का काम पूरा, नए लुक में दिखेगा मुंंगेर-जमालपुर स्टेशन; मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। पूर्व रेलवे के अपर रेल महाप्रबंधक शैलेंद्र प्रताप सिंह जमालपुर और मुंगेर स्टेशन पर चल रही अमृत भारत योजना के कार्यों से रूबरू हुए। दोनों स्टेशनों पर चल रहे पहले फेज के काम का अवलोकन करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जमालपुर स्टेशन वाटर कूलर मशीन की गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल हो एवं ट्रेनों की स्पीड बरकरार रहे इसको लेकर एजीएम फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम (पुरुष) का जायजा लिया। फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम में रेलवे के प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्था नहीं देखकर, वहां के स्टॉल संचालक से कड़े लहजे में पूछताछ की।

    स्टॉल संचालक ने बताया कि अभी तुरंत एग्रीमेंट हुआ है। जल्द ही रेलवे के प्रोटोकॉल के अनुसार यहां व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके बाद एजीएम फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम (महिला) का भी निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाटर कूलर मशीन में गंदगी देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

    उन्होंने कहा कि वाटर कूलर के वॉश बेसिन में पानी जमा नहीं रहना चाहिए। शौचालय का निरीक्षण किया और वहां की गंदगी देखकर शौचालय के संचालक को फटकार लगाई एजीएम को जानकारी दी गई कि जमालपुर का एस्केलेटर अक्सर बंद रहता है, तब उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ की और बताया कि एस्केलेटर अति आधुनिक है और उसमें कुछ स्विच लगे हुए हैं अनजान बच्चों या रेल यात्रियों द्वारा उसके स्विच के साथ छेड़छाड़ करने पर ऐसी स्थिति बनती है।

    कमर्शियल बिल्डिंग पोर्टिको टिकट बुकिंग काउंटर और बगीचा का भी निरीक्षण किया। राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन राजू ने 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर रेल से जुड़े जमालपुर के प्रमुख समस्या से अवगत करवाया।

    इस मौके पर एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद,डीएससी एके कुल्लू, एएससी हीरा प्रसाद सिंह,सीपीएम आरवी नगराले, सीनियर डीईएन नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीएसटीई राजेंद्र कुमार, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर प्रदीप दास, सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आफिसर ताराचंद, एसीएम रसराज माझी, एरिया अफसर भागलपुर प्रवीण कुमार, स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, इंस्पेक्टर राजीव नयन शहीद कई पदाधिकारी थे।

    12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ

    जमालपुर में 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी आरंभ होने वाला है, हालांकि यह योजना दूसरे चरण का है। इसके लिए राशि विमुक्त कर दी गई है उन्होंने बताया कि सावन महीने में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए इस कार्य को आरंभ करने में विलंब हुआ था अब बहुत जल्द यहां नए ब्रिज बनाने का काम भी शुरू होगा।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस रेल खंड पर ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे बढ़ाकर जल्द ही 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा।

    प्लेटफॉर्म पर झाड़ी देख भड़के, जल्द इसे हटाएं

    निरीक्षण के क्रम में एजीएम मुंगेर स्टेशन भी पहुंचे। यहां के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर निकली जंगली झाड़ियों को देखकर भड़क उठे। उन्होंने तत्काल इसे हटाने का निर्देश दिया। एजीएम ने कहा कि अमृत भारत स्कीम के तहत स्टेशन डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।