Bihar News: बिहार के मुंगेर में मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया... चेहल्लुम के अखाड़ा जुलूस पर एक्शन, SDO के आदेश पर FIR
Bihar News बिहार के मुंगेर में चेहल्लुम के अखाड़ा जुलूस में कुछ मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया। इसके बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई। एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच में जुटी मुंगेर पुलिस संबंधित युवकों पर एक्शन की तैयारी में है। भाजपा विधायक ने डीएम-एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। Waving Flag of Palestine शहर में चेहल्लुम पर निकले अखाड़ा जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने शुक्रवार की रात फिलिस्तीन का झंडा लहराया। युवक साथ में झंडा लेकर चल रहे थे। यह घटना कोतवाली थाना व पूरबसराय थाना क्षेत्र के बीच पूरबसराय दुर्गा स्थान और गांधी चौक के बीच की है।
इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि नहीं करता है। इस तरह मुंगेर में दो दिवसीय चेहल्लुम का समापन शनिवार को हुआ।
शहर में चेहल्लुम के अवसर पर 30 से अधिक जगहों से अखाड़ों व ताजियों का जुलूस निकाला गया। इनमें एक जुलूस में फिलीस्तीनी झंडा लहराया गया। झंडा लिए युवकों की पहचान पुलिस कर रही है। मामले को गंभीरता से पुलिस ने लिया है।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अखाड़ा जुलूस के दौरान दूसरे देश का झंडा लहाराने की सूचना मिली है। इस तरह को काम जिसने भी किया, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो की सत्यता जांच करने के लिए एसडीपीओ जिम्मेदारी दी गई। जो भी दोषी होंगे, उन पर सुसंगत धाराओं के तहत केस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक ने बताया कि थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुंगेर शांति का शहर है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने को कहा गया है।
राष्ट्रद्रोह के मुकदमे का प्रविधान
मुंगेर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि इस तरह की हरकत करना देश का अपमान करना है। ऐसे मामले में सीधा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा किए जाने का प्रविधान है। इसमें सजा और जुर्माना दोनों लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।