Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सम्राट के समर्थन में बैठे बसपा प्रत्याशी आशीष आनंद, तारापुर में दिलचस्प हुआ चुनाव

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 03:44 PM (IST)

    तारापुर में मतदान से पहले, बसपा प्रत्याशी आशीष आनंद ने भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, क्योंकि सम्राट चौधरी तारापुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने भी सम्राट चौधरी के समर्थन में कई गांवों का दौरा किया और विकास की रफ्तार को तेज करने का संकल्प लिया।

    Hero Image

    तारापुर से बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी। फोटो- फेसबुक

    संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर)। तारापुर में मतदान से एक दिन पूर्व बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी आशीष आनंद ने भाजपा प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के पक्ष में समर्थन देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा उन्होंने प्रेस वार्ता कर की। इसमें प्रदेश युवा भाजपा के उपाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी राज तथा युवा भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम राज उपस्थित थे।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तारापुर के सर्वांगीण विकास के प्रति सम्राट चौधरी की प्रतिबद्धता को देखते हुए जनता का झुकाव पहले से ही उनके पक्ष में है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और समर्थकों की इच्छा थी कि बसपा भी तारापुर के विकास की भावना से जुड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी का साथ दें।

    उन्होंने आगे कहा, कार्यकर्ताओं और आम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने सम्राट चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। आनंद ने बहुजन समाज पार्टी के मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के पक्ष में जमकर मतदान करें, ताकि तारापुर में विकास की गति और तेज हो सके।

    विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे सम्राट : जगदंबिका पाल

    दूसरी ओर, मंगलवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी सरगर्मी चरम पर रही। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने तारापुर के विभिन्न गांवों का दौरा कर एनडीए प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।

    पूर्व मुख्यमंत्री पाल ने सबसे पहले तारापुर पहुंचकर सम्राट चौधरी के आवास पर उनसे भेंट की और जीत की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने बिहार में विकास की राजनीति को नई दिशा दी है। वे धरातल से जुड़े नेता हैं, जिनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और राज्य की तरक्की है।

    इसके बाद जगदंबिका पाल ने बढ़ौनियां, सुपौर, जमुआ, नवगाई, मिलकी और बनहरा सहित कई गांवों का भ्रमण किया। हर जगह उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर एनडीए के पक्ष में समर्थन मांगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, BJP में शामिल हो गए जन सुराज प्रत्याशी

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ओवैसी के कैंडिडेट पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज, तेजस्वी को दी थी धमकी

    यह भी पढ़ें- 'NDA को बहुमत मिला तो महाराष्ट्र की तरह बिहार में होगा खेल', किशनगंज में बोलीं इकरा हसन