Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: जमालपुर से पूर्व मंत्री का टिकट कटा, नचिकेता पर नीतीश का भरोसा

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 08:28 PM (IST)

    जदयू ने जमालपुर सीट से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का टिकट काटकर नचिकेता मंडल को उम्मीदवार बनाया है। नचिकेता मंडल, जो जदयू के जिलाध्यक्ष भी हैं, पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र हैं। पार्टी ने युवा चेहरे को मौका देकर बदलाव का संकेत दिया है। नचिकेता ने नीतीश कुमार के विकास के विजन को आगे बढ़ाने और जमालपुर में जदयू की जीत सुनिश्चित करने की बात कही है।

    Hero Image

    सिंबल लेकर सीएम आवास से निकलते नचिकेता मंडल (दाएं से दूसरे)। सौजन्य: पार्टी

    संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने जमालपुर सीट पर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। लंबे समय से पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल पर भरोसा जताया है। नचिकेता मंडल पूर्व सांसद स्व. ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, नचिकेता मंडल संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और जिले के स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा है। उन्हें अब प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने युवा और संगठननिष्ठ चेहरों को आगे बढ़ाने का संकेत दिया है।

    नचिकेता मंडल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के विजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमालपुर में फिर से जदयू की जीत सुनिश्चित करेंगे।

    इस बीच, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार के टिकट कटने की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर है। उनके समर्थक इस फैसले से निराश हैं, वहीं दूसरी ओर नचिकेता मंडल के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जदयू ने यह फैसला बदलते राजनीतिक समीकरण और नई ऊर्जा के तहत लिया है।

    जमालपुर सीट पर पिछले कई चुनावों से शैलेश कुमार का वर्चस्व रहा है, लेकिन इस बार पार्टी ने परिवर्तन का संदेश दिया है।

    सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में नचिकेता मंडल का प्रचार अभियान तेज होगा। वे कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक जाकर संवाद स्थापित करेंगे।नचिकेता ने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर जो भरोसा जताया है, उस भरोसे पर खड़ा उतरेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।

    सिंबल मिलने पर मुख्यमंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। मुंगेर जिले का तीनों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। अगले माह नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics चिराग और मांझी में 'फ्रेंडली फाइट', इन सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बसपा ने जारी की पहली लिस्ट, 40 उम्मीदवारों को बांटे सिंबल

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दावा करते रह गए चिराग, नीतीश ने बांट दिया सिंबल; अब होगा बिहार में 'खेला'!