Bihar New Airport: बिहार के इस शहर से उड़ान भरेंगे 10 सीटर विमान, AAI की टीम ने शुरू किया सर्वे
मुंगेर में हवाई अड्डा विस्तार योजना को लेकर कवायद तेज हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हवाई अड्डे का सतही सर्वेक्षण कर रही है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर सरकार हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार करेगी। वर्तमान में रनवे की लंबाई कम है जिसे बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर में हवाई अड्डा की विस्तारीकरण योजना को लेकर की जा रही कवायद धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है। इस क्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से ओएलएस (बाधा परिसीमन सतह) सर्वे के लिए तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को हवाई अड्डा पहुंची। एएआई के जीआईएस (जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम ) के सीनियर एनालिस्ट योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनालिस्ट प्रवीण कुमार व निजकूल ने वर्तमान हवाई अड्डा के सतही सर्वेक्षण का काम शुरू किया।
टीम 17 सितंबर तक वर्तमान हवाई अड्डा का जियोग्राफिकल सर्वे करेगी। सीनियर एनालिस्ट योगेंद्र कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा के प्रत्येक दिशा में 15 किलोमीटर सहित कुल 60 किलोमीटर सतही सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट एएआई को सौंपी जाएगी।
बताया कि टीम की ओर से किए गए सतही सर्वे रिपोर्ट एएआई सरकार को सौंपेगी और इसी सतही रिपोर्ट के आधार पर सरकार हवाई अड्डा के विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार करेगी।
सीनियर एनालिस्ट ने बताया कि वर्तमान में रनवे की लंबाई 7.58 सौ मीटर व चौड़ाई लगभग 25 मीटर है। सतही सर्वेक्षण में हवाई अड्डा के आसपास की जमीन सहित भवनों की उंचाई, हाइटेंशन तार, जलमीनार सहित अन्य स्थिति का आंकलन करेगी, ताकि उड़ान की तकनीकी को उसी आधार पर विकसित किया जा सके।
19 सीटर विमान भरेंगे उड़ान
राज्य के छह जिलों में धरेलू उड़ान की योजना के तहत मुंगेर हवाई अड्डा से 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। हवाई अड्डा के विकास की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए सरकार ने पहले फेज में 25 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया है। मुंगेर हवाई अड्डा को बिहटा पटना और वराणसी हवाई अड्डा से जोड़े जाने की योजना है।
दरअसल, वर्तमान में सफियाबाद हवाई अड्डे का रनवे 850 मीटर लंबा और 40 मीटर चौड़ा है। उड़ान भरने के लिए कम से कम 1400 मीटर लंबाई और 70 मीटर चौड़ाई होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण करना ही होगा। इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है।
वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत
लगभग दस वर्ष पूर्व लगभग आठ करोड़ की लागत से बनाए गए रनवे व हवाई अड्डा लाउंज की वर्तमान स्थिति लचर है। लाउंज के खिड़की दरवाजे तक चोर उखाड़ कर ले गए। पीएम के कार्यक्रम को लेकर चहारदीवारी तोड़कर बनाए गए अतिरिक्त गेट तो बनाया गया लेकिन उसे फिर चहारदिवारी की मरम्मत नहीं की गई।
इससे हवाई अड्डा का मैदान पशुओं का चारागाह बना हुआ है। जबसे रनवे का निर्माण हुआ है तब से वहां हवाई जहाज कम स्थानीय लोगों के बाइक सहित चार पहिया वाहन सीखने के काम अधिक आ रहा है। रनवे के कंकरीट लगातर उखड़ रहे है। शाम होते ही हवाई अड्डा में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।