Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, जमालपुर से गुजरेगी नई राजधानी एक्सप्रेस; हफ्ते में 2 दिन चलेगी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    मुंगेर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है! अब वे सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर पाएंगे। मिजोरम के सैरांग स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली यह ट्रेन जमालपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को सैरांग स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

    Hero Image
    अब राजधानी एक्सप्रेस से मिजोरम तक होगा सफर

    संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर)। अब जिले के लोग सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे। अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही तेजस राजधानी के बाद दूसरी राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम राज्य के सैरांग स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दौड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर जंक्शन पर हर शनिवार की शाम गुजरेगी। वापसी में जमालपुर जंक्शन से राजधानी हर सोमवार को मिजोरम के लिए मिलेगी।

    रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 19 सितंबर से 20507 सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस हर शुक्रवार शाम 4:30 बजे चलेगी और रविवार सुबह 10:50 पर दिल्ली पहुंचेगी। 21 सितंबर से ट्रेन 2510 किलोमीटर की यात्रा 42 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी।

    वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 20508 आनंद विहार टर्मिनल- सैरांग राजधानी एक्सप्रेस रविवार शाम 7.50 बजे आंनद विहार से चलकर मंगलवार दोपहर 3:15 पर सैरांग पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें एसी फर्स्ट क्लास के एक, सेकंड क्लास के चार, थर्ड क्लास के 12 कोच होंगे। इसके अलावा, एक एसी पैंट्री कार और दो ब्रेकवान कम गार्ड कोच होंगे।

    इन जगहों पर दिया गया ठहराव

    सैरांग से चलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव बैराबी, हैलाकांडी, बदरपुर, न्यू हाफलोंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया जंक्शन, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज जंक्शन, भागलपुर जंक्शन, जमालपुर जंक्शन, पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिया गया है।

    13 को स्पेशल बनकर शुभारंभ, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

    राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल परिचालन 13 सितंबर को होगा। सैरांग स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन 14 सितंबर रविवार की दोपहर 2:55 बजे जमालपुर पहुंचेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि एनएफ रेलवे की ओर से समय सारिणी जारी कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- अररिया-गलगलिया रेलखंड का 15 सितंबर को PM Modi करेंगे उद्घाटन, सीमांचल को मिलेगा सीधा लाभ

    यह भी पढ़ें- फरक्का से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, स्टेशन से MP ने दिखाई हरी झंडी