Munger News: डीएम सर! 4 नंबर ईंट से कैसे बनेगी 'ए ग्रेड' सड़क, लापरवाही से लोग परेशान
मुंगेर के भूसा गली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका है। बुडको द्वारा नियुक्त ठेकेदार ने सड़क तोड़कर छोड़ दी है जिससे धूल और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग घटिया सामग्री के उपयोग से चिंतित हैं। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता से समझौता न करने की चेतावनी दी है और बुडको को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं।

संवाद सहयोगी, मुंगेर। सरकारी योजनाओं का काम किस तरह से होता है, यह भूसा गली मार्ग जाकर देखिए। भगत सिंह चौक से भूसा गली होते हुए बड़ी बाजार पहुंच पथ तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को दी गई है। बुडको ने भी इस काम को किसी संवेदक के भरोसे छोड़ दिया है। सड़क को तोड़कर छोड़ हुए लगभग दो सप्ताह से ज्यादा दिन गुजर गया, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
निर्माण के नाम पर सिर्फ बोल्डर बिछाया गया है। सड़क निर्माण के लिए जो ईंट गिराई गई है, वह ईंट चार नंबर है। ऐसे में ''ए ग्रेड'' सड़क की उम्मीद कैसे की जा सकती है। जिस कार्यकारी एजेंसी को बुडको काे काम दिया गया, उन्हें गुणवत्ता को देखने तक की फुर्सत नहीं है।
ऐसे में शहरवासियों को जिलाधिकारी से काफी उम्मीद है कि मामले को गंभीरता से लें और मानक अनरूप काम कराने के लिए निर्देशित करें। एक यही एक सड़क नहीं है, शहर में जिस सड़कों का काम बुडको के अधीन है, सभी की स्थिति कमोबेश यही है।
धूल से परेशान बच्चे और दुकानदार
लगभग तीन सप्ताह से सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में उस मार्ग पर पड़ने वाले दो स्कूलों के बच्चे से लेकर दुकानदार हर दिन धूलकण का सामना कर रहे हैं। आए दिन ई-रिक्शा और बाइक सवार लोग हादसे के शिकार बने रहे हैं। बुधवार को ही दो ई-रिक्शा इस मार्ग पर पलट गई। गनीमत रही है कि इस पर सवार लोगों को चोटें नहीं आई।
दुकानदारों और मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ मानक के अनुसार निर्माण कराने की मांग की है।
नहीं लगेगी घटिया ईंट, मानक से समझौता नहीं : डीएम
जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने साफ कहा है कि निर्माण कार्य में किसी तरह से गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण में घटिया किस्म की ईंट लगाई गई तो सीधा कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बुडको के कार्यपालक अभियंता को निर्माण संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। बढ़िया क्वालिटी की ईंट का इसमें इस्तेमाल करने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।