Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी बिहार दौरे में PM Narendra Modi मुजफ्फरपुर को देंगे बड़ा उपहार, बोधगया से उद्घाटन की तैयारी

    मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में निर्मित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। 570 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में फिलहाल 150 बेड हैं जिन्हें बाद में 250 किया जाएगा। बिहार और नेपाल से प्रतिदिन 500-600 मरीज इलाज के लिए आते हैं। उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

    By Amrendra Tiwari Edited By: Ajit kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच परिसर में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम बोधगया से वर्चुअल माध्यम से होगा।

    अस्पताल का निर्माण तीन साल में 570 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। केंद्र प्रभारी डा. रविकांत सिंह ने बताया कि एसकेएमसीएच परिसर में 45 एकड़ भूमि पर यह अस्पताल तैयार किया गया है। इसमें दो ब्लाक बनाए गए हैं। एक में रेडियोलाजी और दूसरे में सामान्य इलाज की सुविधा रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल 150 बेड का अस्पताल तैयार है, जिसे आगे बढ़ाकर 250 बेड किया जाएगा। शुभारंभ के बाद यहां मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी। वर्तमान में शेड के नीचे चल रहे ओपीडी और वार्ड को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।

    अस्पताल में प्रतिदिन आ रहे 500 से 600 मरीज

    भवन निर्माण का कार्य दिसंबर 2022 से शुरू होकर अगस्त 2025 में पूरा हुआ। यहां प्रतिदिन 500 से 600 मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें बिहार के अलावा नेपाल के मरीज भी शामिल हैं।

    फिलहाल 150 मरीज रोज रेडियोथेरापी लेते हैं। अस्पताल में चार रेडियोलाजी मशीनें लगी हैं, जबकि एक नई मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 200 मरीजों की प्रतिदिन रेडियोथेरापी संभव होगी।

    डा.रविकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस मौके पर एसकेएमसीएच की प्राचार्य, अधीक्षक, चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।