BPSC की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा कल, परेशानी होने पर Helpline Number पर करें फोन...गड़बड़ी किए तो पांच वर्ष का बैन
मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को 32 केंद्रों पर होगी। डीएम और एसएसपी ने तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा में मोबाइल कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। कदाचार करते पकड़े जाने पर 5 साल का बैन लगेगा। सुबह 930 बजे से प्रवेश शुरू होगा और परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को जिले के कुल 32 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि आयोग की मार्गदर्शिका एवं दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। डीएम ने कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइफाई उपकरण, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, सामान्य/स्मार्ट वाच सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
साथ ही व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी वस्तुएं भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी से यदि प्रतिबंधित सामग्री बरामद होती है तो इसे गंभीर कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं, कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को न केवल इस परीक्षा से वंचित किया जाएगा, बल्कि आयोग की आगामी पांच वर्षों की सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी तीन वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
सुबह साढ़े नौ बजे से होगा प्रवेश
बताया गया कि सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक यानी 11:00 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे, मोबाइल जैमर एवं बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
परीक्षा की सतत एवं प्रभावी मानिटरिंग के लिए समाहरणालय सभा कक्ष के ऊपरी तल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका प्रभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को सौंपा गया है, जिनसे आवश्यक संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9798386693/6204557794 उपलब्ध कराए गए हैं।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने को निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा के विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करेंगे। इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।