Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Assistant Exam 2025: ओपन बुक से होगी बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा, गाइडलाइन जारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:08 PM (IST)

    बीपीएससी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा अब ओपन बुक सिस्टम से होगी। 10 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षार्थी पुस्तकें ले जा सकते हैं लेकिन गाइड या फोटोकॉपी नहीं। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा और कदाचार पाए जाने पर पांच साल तक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। आयोग का मानना है कि इससे परीक्षा में पारदर्शिता आएगी।

    Hero Image
    ओपन बुक से होगी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा

    जारगण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीपीएससी (BPSC) के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से होगी। 10 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। यह परीक्षा एकल पाली में होगी।

    अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यानि 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किग नहीं है। प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी यानी परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक एक सामान्य ज्ञान के लिए एक गणित के लिए एवं एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में ले जा सकते हैं।

    पुस्तकों में एनसीईआरटी, बीएसईबी, एवं आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के टेक्सट बुक ले जाने की अनुमित है। किसी विषय से संबंधित गाईड, किसी पुस्तक की फोटोकापी अथवा हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थी अपना नाम एवं अनुक्रमांक अनुमान्य पुस्तक पर अवश्य रूप से अंकित करेंगे।

    परीक्षा भवन में पुस्तकों के आदान-प्रदान पर रोक है। वहीं, परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ, वाई-फाई उपकरण या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता या कदाचार पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को आगामी पांच वर्षों तक आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

    इस बार परीक्षा प्रणाली में ओपन बुक व्यवस्था के चलते अभ्यर्थियों से उम्मीद की जा रही है कि वे विषय की गहराई को समझकर उत्तर देंगे। आयोग का मानना है कि यह बदलाव परीक्षा को अधिक पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बनाने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC 71st Admit Card Link: बीपीएससी 71वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, परीक्षा 13 सितंबर को

    यह भी पढ़ें- प्रश्न तो ऐसे थे जैसे प्रवर्तन अवर निरीक्षक नहीं UPSC की परीक्षा दे रहे...परीक्षार्थी का छलका दर्द

    comedy show banner
    comedy show banner