BRA Bihar University: 28 कालेजों में स्नातक में नामांकन के लिए बढ़ीं सीटें, विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए 28 कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी हैं। इनमें अनुदानित और अंगीभूत महाविद्यालय शामिल हैं। सबसे ज्यादा सीटें हिंदी इतिहास गृह विज्ञान भूगोल राजनीति विज्ञान और जूलॉजी जैसे विषयों में बढ़ी हैं। कुलपति की अध्यक्षता में नामांकन समिति के निर्णय के बाद विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह निर्णय छात्रों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए 28 कालेजों की सीटों में बढ़ोतरी की गई है। इसमें 17 स्थाई संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालय, तीन अंगीभूत कालेज और आठ स्थाई संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय शामिल हैं।
आठ स्थाई संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में 10396 सीटों की वृद्धि की गई है। इसमें हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, भूगोल, राजनीति विज्ञान और जूलाजी शामिल है। इन कालेजों में केवल जूलॉजी में 132 सीटें और बाकी पांच विषय में 256- 256 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।
तीन अंगीभूत कालेजों एमजेके कालेज बेतिया में 256, आर एल एस वाई कालेज बेतिया में 144 और टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज में 256 सीट बढ़ाई गई है। कुलपति प्रोफेसर डीसी राय की अध्यक्षता में आयोजित नामांकन समिति के फैसले के आधार पर विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इसमें अंगीभूत महाविद्यालयों से लेकर 17 स्थाई संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालय और आठ स्थाई संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय शामिल है। 17 स्थायी संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालय के पांच विषयों -हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, भूगोल और राजनीति विज्ञान में 196 सीट की जगह अधिकतम 256 सीट एवं जन्तु विज्ञान में 96 सीट की जगह अधिकतम 128 सीट पर नामांकन करने की अनुमति दी जा सकती है।
आनस्पाट नामांकन की तिथि विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में स्नातक में नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय और मिलेगा। आनस्पाट नामांकन के लिए पहले से 12 सितंबर तक तिथि निर्धारित है। इस बीच कालेजों के अनुरोध पर 19 सितंबर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
कुलपति की अनुमति के बाद विश्वविद्यालय शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है। वहीं पोर्टल पर नए आवेदन का भी विकल्प उपलब्ध होगा। स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। कई संबद्ध कालेजों में पहले ही सीट भर चुकी है।
आधा दर्जन विषयों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव कालेजों ने दिया था। इसके बाद नामांकन समिति ने करीब दो दर्जन कालेजों में सीट बढ़ाने की सहमति दे दी है। हालांकि इसके बाद भी कई कालेज सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसमें अंगीभूत कालेज भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।