Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train: त्योहारी सीजन दीपावली-छठ पर ट्रेनों में मारामारी, टिकट दलाल हुए एक्टिव

    मुजफ्फरपुर से खबर है कि दीपावली और छठ में ट्रेनों में भारी भीड़ है टिकट मिलना मुश्किल है। वहीं दुर्गा पूजा में ट्रेनों में सीटें खाली हैं। दलाल तत्काल टिकट में ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं क्योंकि वे नई तकनीक का इस्तेमाल कर टिकट निकाल रहे हैं। आईआरसीटीसी की कोशिशें विफल हो रही हैं।

    By Gopal Tiwari Edited By: Krishna Parihar Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    त्योहारी सीजन दीपावली-छठ पर ट्रेनों में टिकट की मारामारी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। दीपावली, छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में इस बार अत्यधिक भीड़ होने वाली है। अभी से ही दो महीना पहले की ओपनिंग टिकट में इतनी वेटिंग हो रही कि रिग्रेट लग जा रही। यह कोई एक-दो में नहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु आदि बड़े शहरों से आने वाली सभी महत्वपूर्ण और स्पेशल ट्रेनों में यही स्थिति बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर डाउन ट्रेनों की है। वहीं दुर्गा पूजा में कम लोग आएंगे। दुर्गा पूजा 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगा। इस अवधि में सभी ट्रेनों में बर्थ खाली है।

    20 से 28 सितंबर तक अवध-असम में बर्थ खाली है। स्वतंत्रता सेनानी में करीब 49 बर्थ, लिच्छी एक्सप्रेस में 59 सीट, सदभवाना में 70, राजधानी में 80, गरीबरथ में 62 से अधिक सीट खाली हैं।

    दीपावली के समय 10 से 18 अक्टूबर तक रिग्रेट लगा हुआ है। यह स्थिति कमोवेश सभी ट्रेनों की है। आप इन ट्रेनों में टिकट नहीं ले सकते। वहीं दीपावली, छठ के अवसर पर दो महीना पहले मिलने वाले ओपनिंग टिकट के समय वेटिंग के बाद रिग्रट हो जा रहा है।

    काउंटर से वापस जाने पर तत्काल टिकट काट दे रहा दलाल

    मुजफ्फरपुर जंक्शन से तत्काल में सभी यात्रियों को काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर दलाल यात्री के आइडी से ही कंफर्म टिकट निकाल दे रहे। यात्रियों से अधिक पैसा डिमांड करने पर यात्री दे भी रहे हैं।

    वहीं यात्री अपने मोबाइल या लैपटाप से टिकट नहीं काट पा रहे हैं। तत्काल के समय नेटवर्क धीमा काम करने लगता है। वहीं दलाल नई तकनीक का इस्तेमाल कर टिकट काट ले रहे हैं।

    इससे आइआरसीटीसी द्वारा लगाम लगाने की तमाम कोशिशें फेल हो रही है। दलाल तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत पर काम कर रहे हैं। तत्काल के समय IRCTC द्वारा 15 मिनट का लाक लगा दिया है तो दलाल यात्री के आइडी से ही टिकट बना दे रहा है। इसको IRCTC पकड़ भी नहीं पा रही।

    दलाल द्वारा नई तकनीक का इस्तेमाल कर तत्काल के समय टिकट मजबूरन उपभोक्ता अधिक पैसे देकर दलाल से ले रहे तत्काल टिकट।