चिराग पासवान की पार्टी चार सितंबर को करेगी नव संकल्प महासभा, NDA के सम्मेलनों के बीच इस आयोजन की हो रही चर्चा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मुजफ्फरपुर के एमआईटी मैदान में चार सितंबर को नव संकल्प महासभा आयोजित करेगी। जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। वैशाली और समस्तीपुर के सांसदों ने भी कार्यक्रम में समर्थन जताया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चार सितंबर को तिरहुत प्रमंडल स्तरीय नव संकल्प महासभा का आयोजन एमआइटी मैदान में करेगी। यह जानकारी इमलीचट्टी रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के जमुई सांसद एवं बिहार प्रदेश के प्रभारी अरुण भारती ने दी। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के बीच में होने जा रहे इस आयोजन की चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने को कहा।
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि नेता का विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट है। इस विजन को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है। आगामी विधानसभा इसी विचारधारा पर पर पार्टी लड़ेगी।
वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर और वैशाली से हजारों लोग इसमें शामिल होंगे। समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पंचायत के लेकर जिला स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाए।
मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता, आइटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानू, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर इस आयोजन के पीछे के उद्देश्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
एक ओर पार्टी का कहना है कि इस आयोजन से कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। उन्हें चुनावी मोड में लाने की दिशा में पहल की जाएगी। वहीं इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले पार्टी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।