Darbhanga News: पति ने गर्भवती पत्नी पर खंती के किया वार, गंभीर रूप से घायल महिला की पीएमसीएच में मौत
दरभंगा के रानीपुर में एक दुखद घटना घटी एक पति ने अपनी पत्नी पर खंती से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रमोद कुमार पासवान और विभा कुमारी का विवाह एक साल पहले हुआ था। विवाद के बाद प्रमोद ने विभा पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में पीएमसीएच में उसकी मृत्यु हो गई। विभा गर्भवती थी।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर पासवान टोला वार्ड नंबर नौ में बुधवार की रात पति द्वारा खंती के हमले में घायल पत्नी ने शुक्रवार को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, शिव पासवान के पुत्र प्रमोद कुमार पासवान की शादी एक वर्ष पहले नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में विभा कुमारी (19) से हुई थी। बुधवार की रात दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर प्रमोद ने खंती से विभा के सिर पर वार कर दिया।
गंभीर हालत में स्वजन ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने तम तोड़ दिया। प्रमोद गांव में खेतिहर मजदूर है। विभा गर्भवती थी। सदर थाना पुलिस उसके पिता का फर्द बयान दर्ज करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।