बिहार के पासपोर्ट कार्यालय में लहठी व सुजनी की लगेगी प्रदर्शनी, जीविका दीदियों को होगा इससे बड़ा लाभ
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की क्षेत्रीय निदेशक स्वधा रिज़वी ने मुजफ्फरपुर के लहठी क्लस्टर का दौरा किया। उन्होंने लहठी निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से मुलाकात की। पासपोर्ट कार्यालय में लहठी और सूजनी की प्रदर्शनी आयोजित करने की तैयारी है जिससे इन कलाओं को पहचान मिलेगी और जीविका दीदियों को आर्थिक लाभ होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सुजनी और लहठी की प्रदर्शनी पासपोर्ट कार्यालय में लगाने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) की क्षेत्रीय निदेशक व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिज़वी जिले के दौरे पर आईं।
उन्होंने बोचहा स्थित लहठी क्लस्टर का निरीक्षण किया, लहठी निर्माण की प्रक्रिया को देखा और जीविका दीदियों से मिलकर व्यापार की जानकारी ली। रिज़वी ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवार जो हस्तकला का कार्य कर रहे हैं, उनके लिए नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वह यहां आई हैं।
आने वाले दिनों में इन कलाकारों को नया मंच देने की कोशिश होगी। इसी क्रम में पासपोर्ट कार्यालय में लहठी और सूजनी की प्रदर्शनी आयोजित करने की कवायद चल रही है।
जीविका की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीशा ने बताया कि आइसीसीआर की पहल से लहठी व सुजनी की पहचान और मजबूत होगी तथा जीविका दीदियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
वहीं, कम्यूनिकेशन प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि जीविका दीदियों ने लहठी निर्माण की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय में प्रदर्शनी लगने से न केवल इन कलाओं की पहचान बढ़ेगी बल्कि इससे आर्थिक लाभ भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।