Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा इंजीनियर‍िंग कालेज में अब शुरू होगी फायर टेक्नालाजी एंड सेफ्टी कोर्स की पढ़ाई

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:41 AM (IST)

    Darbhanga Engineering College अगले माह से 60 सीटों पर शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया। सरकारी इंजीनियर‍िंग कालेज में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा। पार्षद की प्रवेश परीक्षा पास कर अभ्यर्थी ही ले सकेंगे नामांकन। एआइसीटीई ने नए कोर्स के लिए पत्र जारी किया।

    Hero Image
    दरभंगा इंजीनियर‍िंग कालेज में सत्र 2022-23 से नए कोर्स फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी की पढ़ाई शुरू होगी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दरभंगा, {प्र‍िंस कुमार}। शहर के मब्बी स्थित दरभंगा इंजीनियर‍िंग कालेज में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नए कोर्स फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी की पढ़ाई शुरू होगी। इसकी मंजूरी मिल गई है। इस सिलसिले में तीन जुलाई 2022 को आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) ने पत्र जारी कर दिया है। ताजा फैसले के बाद अब यहां 60 सीटों पर वर्तमान सत्र से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही कालेज में पांचवां कोर्स भी शामिल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले माह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

    बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं ही उक्त कोर्स में नामांकन ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, अगले माह से फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसी के साथ अब राज्य के विद्यार्थियों को उक्त ट्रेड में पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी नहीं होगी। इसी मकसद से दरभंगा इंजीनियर‍िंग कालेज में नए कोर्स की पढ़ाई शुरू की जा रही है। पहले चरण में इन कोर्सों को राज्य के चुनिंदा कालेजों में शुरू किया जा रहा है।

    दिन-प्रतिदिन बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

    स्नातक स्तरीय कोर्स में आग लगने वाले स्थान पर इसे बुझाने व लोगों को बचाने संबंधी जानकारी दी जाती है। आज इलेक्ट्रिक मशीनों का ज्यादा उपयोग होने से आग लगने की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे बेवजह जान जा रही है। इस कोर्स में आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। इसके साथ ही इसमें आर्किटेक्चर व बिल्डिंग निर्माण के बारे में भी सिखाया जाता है। इससे वर्कर को आग बुझाने के लिए रास्ता खोजने में कोई परेशानी नहीं हो सके।

    ट्रेन‍िंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि, एआइसीटीई ने वर्तमान सत्र में दरभंगा इंजीनियर‍िंग कालेज को नई कोर्स की मंजूरी दे दी है। फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी कोर्स के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई है। इस ब्रांच की पढाई के बाद फायरमैन से लेकर चीफ फायर अफसर जैसे पदों पर काम किया जा सकता है।