Muzaffarpur News: इमलीचट्टी बस स्टैंड से रेलवे जंक्शन तक बनेगा फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन रोड पर कम होगा यातायात का दबाव
मुजफ्फरपुर में इमलीचट्टी बस स्टैंड से रेलवे जंक्शन तक फुट ओवर ब्रिज बनेगा। 100 मीटर लंबे इस पुल से यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी और स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। नगर आयुक्त ने प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा है जिसमें पुल पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से रेलवे जंक्शन तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज 100 मीटर लंबा एवं 3.50 मीटर चौड़ा होगा।
इसके निर्माण से रेल यात्री स्टेशन से इमलीचट्टी बस स्टैंड तथा बस यात्री बस स्टैंड से रेवले स्टेशन तक बिना की जाम में फंसे जा सकेंगे। साथ ही स्टेशन रोड से यातायात का दबाव कम होगा।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसका प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दिया है। अब जिलाधिकारी के माध्यम से इसे आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि निर्माण का काम हो सके। नगर आयुक्त ने इस संबंध में रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के से पूर्व में फुट ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर बात की थी।
जिलाधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव में नगर आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इमलीचट्टी चौक स्थित सरकारी बस स्टैंड एवं मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन सर्वाधिक व्यस्त क्षेत्रों में से एक है।
इस क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह से शाम तक अत्यधिक संख्या में यात्री, छात्र-छात्राएं, व्यवसायी एवं आमजन आवागमन करते है। साथ ही इस मार्ग में बड़ी संख्या में बसे, आटो रिक्शा, निजी वाहन एवं अन्य वाणिज्यिक वाहन संचालित होते हैं। इससे यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।
पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड से रेलवे जंक्शन के बीच सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इससे आमजन की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।
यह क्षेत्र शहर का प्रमुख परिवहन एवं वाणिज्यिक केंद्र होने के कारण यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री गुजरते है। इसके कारण सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर की यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने एवं पैदल यात्रियों की सुविधा, सुगमता एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह फुट ओवर ब्रिज की जरूरत है।
इसको ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव सौंप जनहित एवं यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फुट ओवर ब्रिज निर्माण की अनुशंसा सहित प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए भेजने का अनुरोध किया है।
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज 100 मीटर लंबा एवं 3.50 मीटर चौड़ा होगा। इसका निर्माण स्टील या आरसीसी आधुनिक मानक एवं डिजाइन के अनुरूप होगा। फुट ओवर ब्रिज पर दिव्यांग एवं वृद्धजन भी सुरक्षित आ-जा सके इसके लिए रेलिंग, रैम्प, लिपट या एस्कलेटर जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था के लिए सीसी कैमरा लगा रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।