Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी और खगड़िया के बदमाशों ने IPS अधिकारी के रिश्तेदार से की थी लूटपाट, पुलिस ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:15 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मौर्य एक्सप्रेस से उतरे यात्री से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से लूटे गए मोबाइल और कार बरामद हुई है। बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के पास शिवहर ले जाने के लिए कार में बैठाकर आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार से लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके ठिकाने से घटना में प्रयुक्त कार, लूटे व खरीदे गए मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।

    बदमाशों की पहचान मोतिहारी रघुनाथपुर का शत्रुघ्न सहनी, पकड़ी डुमरिया का सोनू कुमार, मुफस्सिल इलाके का मो. राजू मियां व खगड़िया गंगौर थाना के बड़ेघाट का विकास कुमार राय के रूप में हुई है।

    शत्रुघ्न सहनी गिरोह का सरगना है। पूछताछ में सभी ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए गिरोह से जुड़े और कई बदमाशों के नाम व उनके ठिकाने बताए हैं। निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

    नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया यात्री से लूटे गए डेबिट कार्ड से शत्रुघ्न सहनी ने एटीएम से राशि की निकासी की थी। उक्त राशि से मोतीझील से ही चार मोबाइल खरीदे गए थे। लूटे गए मोबाइल व डेबिट कार्ड के अलावा कुल आठ मोबाइल जब्त किए गए हैं। मोबाइल की रसीद भी मिली है। घटना में प्रयुक्त जब्त की गई कार शत्रुघ्न के नाम से है। इस पर मुजफ्फरपुर का नंबर है।

    बदमाशों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड, घूम-घूमकर घटना को देते थे अंजाम

    थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है। पूर्व में भी ये सभी जेल जा चुके है।

    घूम-घूमकर इस तरह की घटना को अंजाम देते है। इन सभी के पूर्व का रिकॉर्ड खंगालने के बाद अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है। लंबित केसों में रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जाएगी।

    अपराध से अर्जित संपत्ति का लगाया जा रहा पता, होगी जब्त

    पुलिस का कहना है कि बदमाशों के अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए अंचल व निबंधन कार्यालय से संपर्क किया गया है। इसके बाद अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कवायद की जाएगी।

    ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को कार में बैठाकर की थी लूटपाट

    आठ सितंबर को सुबह रघुनाथ झा मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे। इमलीचट्टी स्टैंड के पास बस पकड़ने के लिए आए तो स्टैंड के बाहर एक कार का चालक शिवहर चलने के लिए आवाज लगा रहा था।

    इसके बाद उसने कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद हाईवे पर गाड़ी रोककर मोबाइल व नकदी के साथ दो डेबिट कार्ड लूट लिए और उतार दिया था। बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड से बैंक खाते से 95 हजार व 70 हजार रुपये निकाल लिए थे।

    मामला दर्ज करने के बाद विशेष टीम गठित की गई थी। इसके बाद सीसी कैमरे के फुटेज व वैज्ञानिक जांच के आधार पर मोतीपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी के बाद बदमाशों को पकड़ा गया।

    मोतीपुर में लाइन होटल के पास घटना को अंजाम देने के लिए सभी रुके थे। इसी दौरान पुलिस ने सभी को दबोच लिया।