Good News: त्योहारी मौसम में दिल्ली से बिहार आने व जाने में होगी सुविधा, 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार
पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। यह निर्णय यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार और सहरसा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों के समय में विस्तार किया गया है। कुछ ट्रेनों का सिहो स्टेशन पर भी ठहराव होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है। भीड़ बढ़ने पर अवधि में विस्तार किया गया है। मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी।
- 05219 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर मुजफ्फरपुर से 16 से 13 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
- 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में आनंद विहार से 17 से 14 सितंबर तक विस्तर कर प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।
- 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 20 से 10 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलायी जाएगी ।
- 05576 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 19 से 09 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी ।
- 05575/05579 स्पेशल सिहो स्टेशन पर 23:35/23:40 बजे रुकते हुए आगे लिए प्रस्थान करेगी।
- 05576/05580 स्पेशल सिहो स्टेशन पर 04:00/04:05 बजे रुकते हुए आगे लिए प्रस्थान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।