Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडमास्टर तस्वीर नहीं भेज पा रहे...मतलब बच्चों को नहीं दिया जा रहा मिड डे मील, अब इसी अंदाज में होगी मानीटरिंग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    स्कूल की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए प्रधानाध्यापक को हर तस्वीर भेजने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मिड डे मील निदेशक ने डीईओ को आदेश दिया है कि वे तस्वीरों का भेजना सुनिश्चित कराएं। खासक कमांड एंड कंट्रोल को तस्वीर भेजना सुनिश्चित कराना चाह रहे हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग ने स्कूलों की रोजाना आनलाइन मानीटरिंग शुरू कर दी है। हर स्कूल की गतिविधियों की तस्वीरें खींच कर विभाग को भेजा जा रहा है। विभाग ने सभी स्कूलों से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को तस्वीरें भेजने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कदम विभाग ने मिड डे मील योजना पर बेहतर नजर रखने के उद्देश्य से उठाया है। इस निर्देश के अनुसार सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को तस्वीरें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भेजनी है। लेकिन स्कूल के प्रधानाध्यापक इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।

    मध्याह्ण भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने लापरवाह प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग का यह कदम मिड डे मील योजना में सुधार को लेकर किया गया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जिन विद्यालयों को काल कर फोटो मांगे उन्हें देना पड़ेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें या नहीं हैं उसका फोटो भी अपलोड करना होगा।

    शिक्षक की उपस्थिति की फोटो, प्रार्थना करते बच्चों की आगे और पीछे से ली गई तस्वीरें, दरी पर बैठाकर बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना खिलाते हुए फोटो, कक्षा संचालन और बच्चों की उपस्थिति की पांच फोटो भी अपलोड करनी है।

    लापरवाह एचएम पर कार्रवाई का आदेश

    कमांड एंड कंट्रोल की ओर से फोटो मांगे जाने के बावजूद नहीं दिया गया है। निदेशक ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। ऐसे प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। हुआ यूं कि कमांड एंड कंट्रोल ने 28 अगस्त को स्कूल के एचएम को फोन कर फोटो भेजने को कहा।

    हालात यह कि कई स्कूल तो फोन ही नहीं उठाया, जिन स्कूलों ने फोन रिसीव किया उसने बच्चों के खाने की तस्वीर ही नहीं भेजा। निदेशक को आशंका है कि उन स्कूलों के बच्चे को भोजन ही नहीं दिया गया होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner