Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Madhubani News: शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटा नगर परिषद प्रशासन

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 01:36 PM (IST)

    Madhubani Chhath Puja 2020 छठ पूजा को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने शहर के दो दर्जन तालाब घाटों की सफाई शुरू कर दी है। छठ घाटों पर पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल।

    गंगासगर तालाब में सफाई की जानकारी देते पूजा समिति के व्यवस्थापक कैलाश साह

    मधुबनी, जेएनएन। छठ पूजा को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने शहर के दो दर्जन तालाब घाटों की सफाई शुरू कर दी है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए तालाब घाटों की स्वच्छता का खास ख्याल रखा जा रहा हैं। शहर के गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, नगर परिषद तालाब, महासेठ तालाब सहित दो दर्जन तालाब घाटों की सफाई चल रही है। इससे छठ व्रतियों का काफी सहूलियत होगी। बताया कि कई छठ घाटों की सजावट के अलावा बिजली व साउंड सुविधा छठ पूजा समिति की ओर से बहाल की जाती हैं। नगर परिषद प्रशासन की ओर से यहां साफ-सफाई की खास पहल के अलावा कूड़ादान की समुचित व्यवस्था की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     शहरी क्षेत्र के दो दर्जन तालाब घाटों की साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात किए गए है। इधर, छठ घाटों की सफाई कार्य में व्रतियों के स्वजन भी जुट गए हैं। शहर के गंगासागर तालाब घाट की साफ-सफाई की जानकारी देते हुए वार्ड 18 के पार्षद कैलाश साह ने बताया कि कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति की देखरेख में नगर परिषद प्रशासन की ओर से गंगासागर तालाब घाट की सफाई का कार्य किया जा रहा है। छठ घाट पर लाइट, साउंड, गाय दूध की व्यवस्था समिति के साथ समाज के लोगों के सहयोग से निश्शुल्क किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कृष्णमोहन व महामंत्री प्रभुनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि तालाब घाट की सफाई के अलावा तालाब के जल की स्वच्छता के लिए चूना और डीडीटी का छिड़काव किया गया है। शहर के सूरतगंज के महादेव मंदिर स्थित तालाब की सफाई कार्य वार्ड पार्षद रजा इश्तियाक के देखरेख में चल रहा है।

    विधायक ने लिया छठ घाटों का जायजा

    छठ पूजा को लेकर नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने शहर के गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, नगर परिषद तालाब, महासेठ तालाब सहित आधा दर्जन तालाबों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने तालाब घाटों की साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के तकरीबन दो दर्जन तालाबों घाटों की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिया है। उन्होंने छठ पूजा को लेकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से खुद को सजग रहते हुए छठ पूजा की अपील की है।