Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बिहार में सक्रिय हुए एटीएम काटने वाला मेवात गिरोह, महिलाओं के कपड़े पहनकर देते हैं घटना को अंजाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:08 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सरैया में एटीएम से चोरी के मामले में मेवात गिरोह पर शक गहराया है। पुलिस का मानना है कि ये गिरोह घूम-घूमकर वारदातें करता है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जांच में मेवात गिरोह का हाथ होने की आशंका है जिसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। पिछले साल भी कई एटीएम को निशाना बनाया गया था जिनमें ये गिरोह शामिल था।

    Hero Image
    घूम-घूमकर एटीएम को निशाना बनाते मेवात गिरोह के शातिर

    संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। सरैया में गैस कटर से काटकर एटीएम से नकदी चोरी मामले में मेवात गिरोह के शातिरों पर संदेह गहरा गया है। इसके कुछ दिनों पूर्व तुर्की इलाके में भी एक एटीएम को निशाना बनाया गया था।

    पुलिस का कहना है कि स्थानीय स्तर पर एटीएम से चोरी करने वाला कोई गिरोह नहीं है। घूम-घूमकर घटना को अंजाम देने वाले मेवात गिरोह के बदमाशों की संलिप्तता प्रतीत हो रही है।

    एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मेवात गिरोह के शातिरों की संलिप्तता सामने आई है। गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। सूचना संग्रह कर कई जिलों से संपर्क किया गया है। इसके तहत छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हरियाणा व दिल्ली के सीमावर्ती इलाके का यह मेवात गिरोह है। इन बदमाशों के द्वारा अलग-अलग शहरों में घूमकर गैस कटर से एटीएम काटकर कैश की चोरी की जाती है। इस गिरोह के बदमाशों द्वारा वेश बदलकर व महिलाओं के कपड़े पहनकर घटना को अंजाम दिया जाता है।

    चार एटीएम से चोरी में पुलिस खाली हाथ

    पिछले साल जिले के सदर, करजा व सरैया थाना क्षेत्र में चार बैंकों के एटीएम को निशाना बनाया गया था। सीसी कैमरे को खंगाला गया। इसमें संदिग्धों के तस्वीर कैद मिले। लग्जरी वाहन भी दिखे।

    फुटेज के आधार पर पटना व गया तक पुलिस पहुंची, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अब तक पुलिस खाली हाथ है। पुलिस की जांच में पता चला कि मेवात गिरोह के शातिरों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।

    ट्रक पर कार लादकर पहुंचते बदमाश

    पुलिस का कहना है कि मेवात का यह गिरोह ट्रक पर कार लादकर पहुंचता है। एटीएम के पास ट्रक लगाकर रखता है। उसकी आड़ में एटीएम में घुसकर गैस कटर से मशीन काटता है। फिर कैश लेकर कार व ट्रक से अलग-अलग दिशा में निकल जाते हैं।

    गिरोह के बदमाश इतने शातिर होते है कि पांच से सात मिनट में ही गैस कटर से एटीएम काटकर कैश निकाल लेते हैं। करीब दो वर्ष पूर्व अहियापुर में बाजार समिति के पास गैस कटर से एसबीआई का एटीएम काटकर 34.71 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी।

    वीडियो फुटेज में देखा गया कि ब्लैक स्प्रे पेंट से सीसी कैमरे के लेंस को पोत दिया था। इसके कुछ दिनों बाद इसी गिरोह के द्वारा सदर थाना के मझौलिया में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 17.45 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी।