Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दोस्त की प्रेमिका को घर में रखने से मना किया, तो रस्सी से बांधकर की पिटाई 

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:57 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक युवक को दोस्त की प्रेमिका को अपने घर में रखने से इनकार करना महंगा पड़ा। दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर उसकी रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image

    रस्सी से बांधकर की पिटाई 

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। दोस्त की प्रेमिका को अपने डेरा में नहीं रखना महंगा पड़ा। घर लौटे दोस्त ने प्रेमिका के अपमान का बदला लेने के लिए कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। जख्मी हालत मे दोस्त का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को लेकर राकेश की मां उषा देवी ने अहियापुर थाना में प्राथमिकी कराई है। वह कोल्हुआ की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया है कि उसका लड़का राकेश कुमार बेंगलुरु में किराया के मकान में रहकर बिल्डिंग का काम करता है। 

    प्रेमिका को रखने से मना कर दिया

    इसी कारण उसका दोस्त कुंदन कुमार एक लड़की को भगा कर बेंगलुरु ले गया और वहां जाकर उसके बेटा राकेश कुमार को अपने प्रेमिका के साथ रहने देने को दबाव बनाने लगा। राकेश ने डर से अपने दोस्त कुंदन और उसके प्रेमिका को रखने से मना कर दिया। 

    इसी बात को लेकर जब उसका बेटा राकेश घर वापस आया तो कुंदन अपने अन्य साथियों को साथ मिलकर मौका पाते हुए राकेश को घेर लिया। रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। रास्ते चल रहे लोगों के विरोध जताने पर जख्मी हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए। 

    लोगों के सूचना पर जब वह पहुंची तो उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गया। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।