Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: कपड़ा मंडी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 12:43 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कपड़ा मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल कर्मी आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

    Hero Image

    कपड़ा मंडी में लगी भीषण आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहर के सूतापट्टी डोमा पोखर इलाके में शनिवार की देर रात कपड़े की थोक दुकान व गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे काफी तेज होने के कारण आसपास के दुकानों में फैलने लगी। इसको लेकर इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन संकीर्ण गली होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। इसके कारण आग बढ़ता चला गया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों से दूर से ही पानी बरसाया गया। हादसे में भारी क्षति होने की बात बताई जा रही है।

    बताया गया कि नितिन ढंढरिया एंड कंपनी के गोदाम में शनिवार की रात भीषण आग लगी। आग इतनी भयावह थी कि इसमें काफी सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा है।

    दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी। इसका मुख्य कारण गोदाम तक पहुंचने वाली बेहद संकीर्ण गली थी।

    Fire

    सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि गली संकीर्ण होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके तक ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। पाइप के सहारे पानी पहुंचाया जा रहा है।

    लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने और अंदर तक न जा पाने के कारण आग तेजी से फैलती गई। स्थिति यह हो गई कि आग बुझाने का काम सामने के मकान से पानी की बौछार करके शुरू करना पड़ा।

    आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि वे आसपास के अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटें देख अगल-बगल के दुकानदार दहशत में आ गए।

    एहतियातन वे अपनी-अपनी दुकानों पर लगातार पानी की बौछार कर रहे थे, ताकि आग की आंच उनके प्रतिष्ठानों तक न पहुंचे। आसपास के लोग अपनी घरों से गैस सिलेंडर को बाहर निकाल रहे थे।

    देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे थे। गोदाम मकान के दूसरी मंजिल पर स्थित था, जिससे आग पर काबू पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। विदित हो कि सूतापट्टी में हाल ही में एक दुकान में आग लगी थी।