Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Pink Bus: मुजफ्फरपुर में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी 16 नई पिंक बसें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में महिला यात्रियों के लिए 16 नई पिंक बसें शुरू होंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है जिससे महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके। बसों में जीपीएस पैनिक बटन और कैमरे जैसी सुविधाएं होंगी। डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी शुरू की गई है जिससे यात्री UPI और डेबिट कार्ड से किराया दे सकेंगे।

    Hero Image
    महिलाओं के लिए 16 नई पिंक बसें और मिली, मिलेगी सुविधा

    जागरण संवाददात, मुजफ्फरपुर। महिला यात्रियों की सुविधा के लिए जिले में 16 और पिंक बसों का परिचालन होगा। महिला यात्रियों की संख्या एवं सुविधा के अनुसार रूट तय किए जाएंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने जिले को 16 अतिरिक्त पिंक बस का आवंटन किया है। महिलाओं की सुविधा के अनुसार इन बसों के परिचालन का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों का आवंटन होने के बाद निगम इसके परिचालन के लिए आवश्यक प्रक्रिया में जुट गया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक से पूर्व रूटों का चयन कर परमिट के लिए आवेदन किया जाएगा। इन बसों के परिचालन से अकेले सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत है।

    जिले में पूर्व से मुजफ्फरपुर-केसरिया, मुजफ्फरपुर-शिवहर, मुजफ्फरपुर-पारू व मुजफ्फरपुर-पूसा रूट में पिंक बस का परिचालन हो रहा है। इन बसों में महिला यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जीपीएस, पैनिक बटन, सीसी कैमरे, फस्ट एड बॉक्स, एवं मोबाइल चार्जिंग की सुविधा है। इसके साथ ही महिला कंडक्टर तैनात किए गए हैं।

    बिहार के अन्य जिलों को भी मिलीं पिंक बसें

    बिहार के अन्य जिलों के लिए भी पिंक बसों का आवंटन किया गया है। पूरे प्रदेश में 80 पिंक बसों का परिचालन होगा। पटना में 22, गया में 13, मुजफ्फरपुर में 16, दरभंगा में 13, भागलपुर में आठ एवं पूर्णिया को आठ पिंक बसें मिली हैं। इन बसों के परिचालन की कवायद शुरू हो गई है।

    पथ परिवहन निगम की बसों में अब डिजिटल किराया की सुविधा

    दूसरी ओर, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वालों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। इनमें सफर करने वाले अब यूपीआइ व डेबिट कार्ड से किराया दे सकते हैं। मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत पटना रूट की बसों में कर दी गई।

    एक-दो दिनों में अन्य रूटों में भी इसे लागू किया जाएगा। व्यवस्था के तहत निगम की बसों में अब कंडक्टर के पास ई-टिकटिंग मशीन होगी। इससे वे टिकट भी काटेंगे व जो यात्री डिजिटल माध्यम से किराया देना चाहेंगे उन्हें सुविधा दी जाएगी। पहले दिन सर्वर की गड़बड़ी से परेशानी हुई।

    काफी जद्दोजहद के बाद पटना रूट की कुछ ही बसों में इसे शुरू किया जा सका। पहले दिन चालक व कंडक्टर को मशीन से टिकट काटने व पेमेंट लेने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। ई-टिकटिंग मशीन सुविधा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

    पटना जा रहीं पूजा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, रेणु कुमारी आदि ने कहा डिजिटल पेमेंट की सुविधा से राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार जिले से निगम की करीब 96 बसों का परिचालन हो रहा है। परिवहन निगम द्वारा बसों के अनुसार ही ई-टिकटिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है।