पारू में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोश को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भेजी गई
Muzaffarpur News पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात हुई घटना। सोते समय बदमाशों ने अभिमन्यु कुमार (26) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके गर्दन में गोली मारी है। इस तरह की घटना से लोगों में आक्रोश है। इसको देखते सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/पारू। Muzaffarpur News: जिले के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात बरामदे पर सो रहे स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा गर्दन में एक गोली मारी गई है। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई।
घटनास्थल पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा अश्विनी कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर स्वजन उग्र हो गए। शव देने से इनकार कर रहे हैं। स्वजन और ग्रामीण सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शांति बहाल रखने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है। घटना की वजह की जानकारी भी नहीं मिल सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।