Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Scheme: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में भी साइबर ठगों की सेंधमारी, भेज रहे लिंक

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में साइबर ठगी का खतरा बढ़ गया है। महिलाओं को कॉल करके ऋण दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। जीविका ने महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है और जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं। शिकायत दर्ज कराने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में भी साइबर ठगों की सेंधमारी, भेज रहे लिंक

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत रोजगार करने की इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनके खाते में प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। अभी आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में साइबर ठगों की सेंधमारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर महिलाएं के नंबर पर कॉल कर ऋण दिलाने की बात कर रहे हैं। लिंक भेजकर आवेदन मांग रहे हैं। शिकायतों को देखते हुए जीविका की ओर से दीदियों को सतर्क रहने की अपील की गई है। साथ ही जिला व प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है।

    जीविका डीपीएम अनिशा ने कहा कि अब तक कोई भी दीदी ठगी का शिकार नहीं हुई है। दीदियों को कहा गया है कि अगर रोजगार योजना का लाभ देने के लिए अवैध रुपये की मांग की जाती है तो झांसे में नहीं आएं। कंट्रोल नंबर पर तुरंत कॉल करें और इसकी शिकायत करें। जांच में सत्यापन होने पर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई जाएगी।

    लिंक भेज आवेदन करने का दे रहे झांसा:

    सकरा की नेहा कुमारी को साइबर फ्राड गिरोह के द्वारा कॉल कर रोजगार योजना के तहत ऋण प्राप्त करने का झांसा दिया गया। कॉल करने वाले ने खुद को अधिकारी बताते हुए लिंक भेजने और इस पर क्लिक कर आवेदन करने की बात कही।

    महिला को संदेह हो गया तो उन्होंने कॉल काट दी। इसी प्रकार साहेबगंज की सीमा देवी को फ्राड ने कॉल कर ठगी करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने ऋण लेने की बात से इन्कार करते हुए कॉल काट दी।

    प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज होगी शिकायत:

    जीविका डीपीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर पर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम, पता समेत सभी जानकारी दर्ज की जाएगी, ताकि उनसे लगातार फीडबैक प्राप्त किया जाता रहे। इसकी मॉनिटरिंग वह खुद करेंगी।

    प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बरते जाने पर संबंधित कर्मी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

    कोई पैसा मांगे तो तुरंत इन नंबरों पर करें कॉल:

    जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर : 977637480, 9334859761, 9153987600, 7033591312।

    प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर :

    • औराई के लिए 9162863797, 7352253010, 9155224304
    • कटरा के लिए 7903459368, 6200018023
    • बंदरा के लिए 9060802929, 6207165100
    • गायघाट के लिए 7992406465, 8210066417
    • बोचहां के लिए 6206831703, 9386688186
    • मीनापुर के लिए 6203704452, 7759083054
    • मुशहरी के लिए 7654400340, 8578921231
    • मुरौल के लिए 9570473852, 9102111756
    • सकरा के लिए 9534829292, 7004545539
    • कुढ़नी के लिए 9931739275, 7488275280
    • मड़वन के लिए 7631346771, 8210044323
    • पारू के लिए 9534636864, 8825128677
    • साहेबगंज के लिए 8434272209, 9934992866
    • सरैया के लिए 9939763084, 9525824648
    • मोतीपुर के लिए 8709152324, 9546346194
    • कांटी के लिए 8789371511, 7462971366

    यह भी पढ़ें- Bihar Government: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए खुल गया पोर्टल, जल्द से जल्द करें अप्लाई