आते ही एक्शन में एसएसपी, लंबित केसों पर कसा शिकंजा; कुढ़नी के दारोगा सस्पेंड
Kudhani police station: मुजफ्फरपुर के एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने तुर्की और कुढ़नी थानों का औचक निरीक्षण किया। लापरवाही और लंबित कार्यों के कारण कुढ ...और पढ़ें

police inspection news: लंबे समय तक कुर्की व थाना दैनिकी लंबित रखने के आरोप तुर्की थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/कुढ़नी। Muzaffarpur SSP action: वरीय पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पदभार संभालते ही मंगलवार देर रात तुर्की और कुढ़नी थाना का औचक निरीक्षण कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान कर्तव्य में लापरवाही और लंबे समय से लंबित मामलों को लेकर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की गई।
केसों को लंबित रखने और अंतिम प्रपत्र न्यायालय में समर्पित नहीं करने के आरोप में कुढ़नी थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, लंबे समय तक कुर्की की कार्रवाई और थाना दैनिकी लंबित रखने के आरोप में तुर्की थानाध्यक्ष संदीप कुमार से निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अलावा, तुर्की थाना के एक जांच अधिकारी से भी कुर्की की कार्रवाई लंबित रखने के मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं, कुढ़नी थाना के निरीक्षण में भी कई गंभीर कमियां सामने आईं। यहां भी कुर्की की कार्रवाई लंबित रखने के आरोप में कुढ़नी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
बताया गया कि दोनों थानाध्यक्ष हाल ही में पदस्थापित किए गए हैं, बावजूद इसके अपेक्षित कार्यप्रणाली नहीं दिख रही थी। इसे लेकर वरीय अधिकारियों के पास लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों के अनुसार, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्षों पर भी निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों की सभी पंजियों का गहन अवलोकन किया और खामियां मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पंजियों को अद्यतन रखने, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
इसके साथ ही सीसीटीएनएस कार्यों को नियमित अपडेट रखने, रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने, अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और वाहन जांच को सुदृढ़ करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
आम जनता से शालीन व्यवहार का निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आम जनता से शालीनता और संवेदनशीलता के साथ पेश आने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनता के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।