Bihar Final Voter List 2025: दावा-आपत्ति का टाइम खत्म, अब 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Voter List SIR 2025) के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया है। 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर दिया है और लंबित आवेदनों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

अब होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, बिना सत्यापन हथियार होंगे अवैध
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि दो से छह सितंबर तक जिले के 40 थानों में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक यह सत्यापन कराया जाएगा।
अनुज्ञप्तिधारी की मृत्यु उपरांत शस्त्र जमा नहीं कराने के मामलों में भी सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। वहीं नागालैंड, जम्मू-कश्मीर जैसे अन्य राज्यों से जारी अनुज्ञप्तियों वाले शस्त्रों को भी सत्यापित कराना होगा।
जिले के कुल 3407 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों में से अब तक केवल 2477 का ही भौतिक सत्यापन हो पाया है। सत्यापन कार्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वह शस्त्र व कारतूस की जांच कर अनुज्ञप्ति पुस्तिका से मिलान करें और सत्यापन की रिपोर्ट उसी दिन शस्त्र शाखा, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।