Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Final Voter List 2025: दावा-आपत्ति का टाइम खत्म, अब 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:12 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Voter List SIR 2025) के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया है। 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर दिया है और लंबित आवेदनों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

    Hero Image
    दावा-आपत्ति का टाइम खत्म, अब 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar Voter List SIR 2025) कार्यक्रम में दावा-आपत्ति की अवधि पूरी हो चुकी है। अब 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    इस संबंध में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। एक अगस्त से एक सितंबर तक प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का विधि सम्मत निपटारा किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची का अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है।  एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 32,03,370 निर्वाचक थे, जिनमें पुरुष 16,93,950, महिला 15,09,330 और दिव्यांग 22,530 शामिल हैं।

    24 जून से 31 जुलाई तक ऑनलाइन कुल 53,184 आवेदन प्राप्त हुए सबका निष्पादन हो चुका है।  एक से 31 अगस्त तक प्राप्त 67,696 आवेदन में 8,201 का निष्पादन किया जा चुका है। शेष का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में 24 कोषांगों की तैयारी, मतदान केंद्रों पर फर्नीचर, शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप व हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं की उपलब्धता, सेक्टर पदाधिकारियों की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का टास्क दिया।

    अब होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, बिना सत्यापन हथियार होंगे अवैध

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि दो से छह सितंबर तक जिले के 40 थानों में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक यह सत्यापन कराया जाएगा।

    अनुज्ञप्तिधारी की मृत्यु उपरांत शस्त्र जमा नहीं कराने के मामलों में भी सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। वहीं नागालैंड, जम्मू-कश्मीर जैसे अन्य राज्यों से जारी अनुज्ञप्तियों वाले शस्त्रों को भी सत्यापित कराना होगा।

    जिले के कुल 3407 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों में से अब तक केवल 2477 का ही भौतिक सत्यापन हो पाया है। सत्यापन कार्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वह शस्त्र व कारतूस की जांच कर अनुज्ञप्ति पुस्तिका से मिलान करें और सत्यापन की रिपोर्ट उसी दिन शस्त्र शाखा, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराएं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: यहां टिकट को लेकर BJP और JDU में हो सकती है टेंशन, महागठबंधन में भी खींचतान