Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब बिजली फ्री, लालटेन युग गया', संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:48 PM (IST)

    जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मीनापुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने महिलाओं को 27 हजार करोड़ रुपये युवाओं को रोजगार और बिहार को गुजरात जैसा बनाने की बात कही। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की।

    Hero Image
    संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मीनापुर (मुजफ्फरपुर)। महिलाओं को 27 हजार करोड़ रुपये, एक करोड़ युवाओं को रोजगार और अब गुजरात जैसा बनेगा बिहार। यह बातें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहीं। वह राम कृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर में शनिवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजुटता के लिए आयोजित हो रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब लालटेन गांव के चौक-चौराहे पर भी नहीं मिलती है तो शहर में कहां से मिलेगी। इसलिए लालटेन युग चला गया।

    बिजली फ्री है और रहेगी। सबसे लंबा 20 साल कार्य करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किए हैं। इन पर किसी तरह का कोई दाग नहीं लग सकता है। वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाकर अब 1100 रुपये सीधे खाते में जा रहे हैं।

    125 यूनिट बिजली प्रतिमाह 22 -24 घंटे मुफ्त में दी जा रही है। सिंचाई के लिए 55 पैसे यूनिट बिजली मिल रही है। प्रत्येक परिवार के एक महिला प्रधान के खाते में व्यवसाय करने के लिए 10 हजार रुपये इस महीने खाते में चले जाएंगे, जो 27 हजार करोड़ की राशि होगी।

    छह महीने बाद व्यवसाय की प्रगति को देखते हुए दो लाख रुपये प्रोत्साहन के लिए दिया जाएगा। नीतीश कुमार के शासन में महिलाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है। पंचायती राज संस्थान में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है।

    आने वाले पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देगी। अब उद्योगों का जाल बिछाने की बारी आ रही है।

    परिवहन मंत्री शीला मंडल ने नारी सशक्तीकरण पर कहा कि मुख्यमंत्री के 20 साल के शासन में महिलाओं की भागीदारी सभी क्षेत्रों में बढ़ी है।

    मीनापुर में एनडीए की एकतरफा जीत होगी

    पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मीनापुर में एनडीए की एकतरफा जीत होगी, चूंकि पूरे बिहार में एनडीए पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है।

    जीएसटी हटाए जाने से दैनिक उपयोग की वस्तुएं सहित अन्य सामान सस्ते हो गए हैं। नीतीश कुमार आएंगे और फिर एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब लालटेन युग खत्म हो गया है।

    एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मीनापुर में शीर्ष नेतृत्व से जिनका टिकट फाइनल होगा उन्हें यहां से जिताकर भेजें।

    वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि मीनापुर में एनडीए के लोग एकजुट होकर यहां के उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे। मनोज किसान ने कहा कि जो एनडीए के उम्मीदवार होंगे, उन्हें सभी लोग मदद करेंगे। 2020 वाली गलती नहीं दोहरानी है।

    सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने की। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के संचालन में आयोजित सम्मेलन में पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुशवाहा ने मुकुट पहनाकर राज्यसभा सदस्य संजय झा का स्वागत किया।

    कार्यक्रम को ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, बिंदेश्वर सहनी, मनोज कुमार किसान, अजय कुमार, पंकज किशोर पप्पू, अभिषेक कुमार, नीलम कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, राकेश आजाद, अमर सिंह, ऋतुराज कुशवाहा, अविनाश कुमार, अभिषेक झा, अरविंद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।