Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में धनकुबेर न‍िकले पान मसाला कारोबारी, छापेमारी मेें आवास से मिले एक करोड़

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 07:52 PM (IST)

    दरभंगा के दो व्यवसायियों के आवास पर छापेमारी। दूसरे दिन भी अधिकारी करते रहे चंदन झा व अनिल अग्रवाल के आवास पर कार्रवाई रुपये मिलने की जानकारी को लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    यकर विभाग की टीम शहर के दो बड़े व्यवसायियों के घरों पर बुधवार से लगातार छापामारी कर रही।

    दरभंगा, जासं। आयकर विभाग की टीम शहर के दो बड़े व्यवसायियों के घरों पर बुधवार से लगातार छापामारी कर रही। बुधवार की पूरी रात चली छापामारी के बाद गुरुवार को भी दिनभर टीम दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर टीम डंटी रही। टीम में शामिल अधिकारी देर शाम तक दोनों व्यापारियों के घरों पर मौजूद सदस्यों से कई प्रश्न भी पूछे। सूत्रो के मुताबिक जांच के दौरान बुधवार की रात पान मसाला कारोबारी अनिल अग्रवाल के घर पर हुई छापामारी में एक करोड़ से अधिक कैश मिला। जबकि, कंस्ट्रक्शन से जुड़े रियल स्टेट ट्राई कलर कंपनी लिमिटेड के मालिक चंदन झा के यहां से कई महत्वपूर्ण कागजात मिला है। छानबीन के लिए टीम ने सभी कागजातों को जब्त कर लिया है। हालांकि कैश बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि रियल स्टेट के चंदन झा के आवास और उनके अन्य ठिकानों पर टीम के अधिकारी देर शाम तक छापामारी में लगे रहे। उनके यहां छापामारी में कितना कैश मिला, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है। सूत्र बताते हैं कि जब्त कागजात के खंगालने के बाद कई करोड़ की अवैध राशि का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। छापामारी को लेकर दोनों व्यापारियों के नाका दो के मनसार और कंगवा गुमटी के मोहल्लों में गहमा गहमी बनी रही। सूत्र बताते है कि जरूरत पड़ने पर टीम गुरुवार की रात भी यहां रह सकती है।

    बता दें कि चंदन झा एंड ग्रुप ने हैदराबाद में रियल स्टेट कंपनी खोली थी। इसके बाद इसने अपना व्यवसाय पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि जगहों पर फैलाई। अबतक मिली जानकारी के अनुसार चंदन झा की कंपनी के यहां तीन जगह ठिकाने हैं। यह ठिकाने दिल्ली मोड़, इंडस्ट्रियल एरिया बेला और कंगवा गुमटी बताया गया है। इस लिमिटेड का मुख्य काम यह है कि कम कीमत पर जमीन को खरीद कर लेता है। प्लाट बनाकर ग्राहक को बेच देता है। रियल स्टेट के मालिक ने मब्बी स्थित कई एकड़ जमीन खरीद कर प्लाटिंग कर लोगों के बीच जमीन बेच चुका है। वर्तमान में इस कंपनी की ओर से हवाई अड्डा स्थित जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच आयकर विभाग की टीम ने छापामारी शुरू कर दी । बताया जाता है कि रियल स्टेट के मालिक चंदन झा के एक रिश्तेदार भी इस धंधे में शामिल हैं। उनकी भी भूमिका की जांच चल रही है।