2025 में पीएम आवास योजना की किस्त कब मिलेगी? सर्वे के मामले में आया बड़ा अपडेट
PM Awas Paisa Kab Milega:इस वर्ष मई में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के अनुरूप सर्वे कराए गए थे। उसके बाद सत्यता की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, किंतु बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अधिकांश कर्मचारी चुनाव के कामों में व्यस्त हो गए और जांच का काम अधूरा रह गया। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब फिर से इस दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके बाद अगली किस्त और नए आवंटन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

PMAY installment date: मई में चार लाख से अधिक का हुआ था सर्वे। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। PM Awas Yojana Installment Date 2025: केंद्र सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आवासहीन लोगों के लिए पीएम आवास योजना आरंभ की है। इसमें से ग्रामीण आवास योजना के लिए मई में विशेष रूप से सर्वे कराया गया था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से सर्वे के सत्यापन का काम अधूरा रह गया था। इस वजह से नए आवास िनिर्माण के लक्ष्य के निर्धारण का काम और निर्माणाधीन मकान के लिए नई किस्त देने का काम रुक गया था।
चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब फिर से इस दिशा में काम आरंभ हो गया है। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के बाद अब जिला स्तर पर टीम का गठन किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कराए गए सर्वे की जांच करने की होगी।
इस टीम की जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। उसके आधार पर ही जिले को नए लक्ष्य का आवंटन होगा। उसके बाद किस्त जारी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिस मकान का निर्माण अधूरा है उसके लिए भी किस्त उसी समय जारी कर दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।