Rail News: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का ठहराव परसानगर में भी, दिल्ली चंपारण हमसफर को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट
समस्तीपुर रेल मंडल में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू समेत कई ट्रेनों का प्रयोगिक ठहराव शुरू हो गया है। रेल मंत्रालय की स्वीकृति के बाद इन ठहरावों से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। परसा नगर हाल्ट सुगौली मधुबनी रीगा और जोगियारा स्टेशनों पर भी ट्रेनों का ठहराव होगा। यह व्यवस्था 12 नवंबर से प्रभावी हो गई है जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। India Rail Info: समस्तीपुर रेल मंडल में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू समेत कई ट्रेनों का प्रयोगिक ठहराव रेल मंत्रालय की स्वीकृति के बाद मिला है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। कहा कि इन ठहरावों से स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा और निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को प्रमुख गंतव्य स्थानों तक आवागमन में आसानी होगी।
इन ट्रेनों को नई जगहों पर मिला प्रायोगिक ठहराव
- 15215 मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस का ठहराव परसा नगर हाल्ट पर। आगमन 09:50 बजे, प्रस्थान 09:51 बजे। 12 सितंबर से प्रभावी। डाउन में 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू ट्रेन का वहां आगमन 14:49 बजे व प्रस्थान 14:50 बजे होगा। यह ट्रेन भी वहां 12 सितंबर से रुकेगी।
- 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव सुगौली स्टेशन पर दिया गया है। आगमन 14:35 बजे, प्रस्थान 14:37 बजे। 15 सितंबर से वहां रुकेगी। डाउन में 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का वहां 09:58 बजे आगमन, प्रस्थान 10:00 बजे। 13 से वहां रुकेगी।
- 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव मधुबनी स्टेशन पर भी किया गया है। आगमन 04:40 बजे व प्रस्थान 04:42 बजे। 12 से प्रभावी।
- 75215 जयनगर-रक्सौल (डेमू) का ठहराव रीगा स्टेशन पर भी। आगमन 08:08 बजे, प्रस्थान 08:09 बजे। 12 सितंबर से रुकेगी।
- 15507 दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा स्टेशन पर भी। आगमन 03:31 बजे, प्रस्थान 03:33 बजे। 12 से प्रभावी।
- 15508 पटना–दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा स्टेशन पर भी। आगमन 00:01 बजे, प्रस्थान 00:03 बजे। प्रभावी 12 से होगी।
- 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा स्टेशन पर। आगमन 15:34 बजे, प्रस्थान 15:36 बजे, प्रभावी 13 से होगी। डाउन में 15562 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का आगमन 22:38 बजे तथा प्रस्थान 22:40 बजे। 14 से प्रभावी।
- 75215 जयनगर–रक्सौल डेमू का ठहराव कमतौल स्टेशन पर। आगमन 06:00 बजे, प्रस्थान 06:02 बजे, 12 से प्रभावी। डाउन 75216 रक्सौल–जयनगर डेमू का आगमन 22:23 बजे तथा प्रस्थान 22:25 बजे। 12 से प्रभावी।
- 09451 गांधीधाम–भागलपुर विशेष ट्रेन का ठहराव बगहा स्टेशन पर भी। आगमन 09:28 बजे, प्रस्थान 09:30 बजे, प्रभावी 14 से। डाउन में 09452 भागलपुर–गांधीधाम विशेष ट्रेन का वहां आगमन 14:20 बजे, प्रस्थान 14:22 बजे तथा प्रभावी 15 से होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।